Advertisement

सर्जरी के बाद अमिताभ को याद आए महान क्रिकेटर गैरी सोबर्स, सुनाया दिलचस्प किस्सा

अमिताभ बच्चन ने बताया कि अभी उनकी एक आंख की सर्जरी होनी बाकी है. एक्टर ने कहा कि 78 की उम्र में इस तरह की सर्जरी काफी खतरनाक होती हैं. वे सर्जरी के बाद धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं और उन्हें देखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्या हो रही है अमिताभ को दिक्कत इस बारे में उन्होंने वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स का एक फनी उदाहरण देते हुए बताया.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

महानायक अमिताभ बच्चन की सर्जरी क्यों हुई ये वजह सामने आ गई है. एक्टर ने ब्लॉग के जरिए फैन्स को इस बात की जानकारी दी कि उनकी आंख की सर्जरी हुई है और मौजूदा समय में इस वजह से उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. अमिताभ बच्चन ने बताया कि अभी उनकी एक आंख की सर्जरी होनी बाकी है. एक्टर ने कहा कि 78 की उम्र में इस तरह की सर्जरी काफी खतरनाक होती हैं. वे सर्जरी के बाद धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं और उन्हें देखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्या हो रही है अमिताभ को दिक्कत इस बारे में उन्होंने वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स का एक फनी उदाहरण देते हुए बताया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि- एक क्रिकेट मैच में कड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ वेस्टइंडीज बहुत मजबूत स्थिति में नहीं थी और हार की कगार पर खड़ी थी. पवेलियन छोर से गैरी बैठकर मैच देख रहे थे. इस दौरान उन्होंने रम की बोतल निकाली और कुछ पैक चढ़ा लिए. इसके बाद जब उनकी बैटिंग आई तो उन्होंने अपने करियर का सबसे तेज शतक जड़ दिया. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ये कैसे किया तो सोबर्स ने बताया कि- 'जब मैं मैदान में पहुंचा तो मुझे तीन बॉल दिख रही थी. मैं बीच वाली बॉल को मार रहा था.'

 

अब इसी उदाहरण से रिलेट कर के अमिताभ बच्चन ने सर्जरी के बाद की अपनी मौजूदा हालत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि- मेरे आंखों की दशा भी इस समय कुछ ऐसी ही हो गई है. मैं कुछ भी टाइप कर रहा हूं मुझे तीन लेटर दिखाई दे रहे हैं. मैं बस बीच वाली बटन दबा दे रहा हूं. अमिताभ ने कहा कि अभी उनकी दूसरी आंख की सर्जरी भी होनी है.

Advertisement

अपकमिंग प्रोजेक्ट की भी दी जानकारी-

अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी रिकवरी अभी काफी धीमी हो रही है. इसके बाद उनकी दूसरी आंख का ऑपरेशन भी अभी होना है. इसके बाद वे फिल्म निर्देशक विकास बहल संग अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए जुड़ेंगे. फिल्म का टाइटल अभी गुड बाय रखा गया है. इसके अलावा बिग बी झुंड, चेहरे और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement