Advertisement

सूनी सड़कें, ना ढोल ना नगाड़े, 2021 की फीकी होली पर बिग बी ने कही ये बात

कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से देशभर में हालात बहुत खराब हो चले हैं. इसलिए कोई भी होली के त्योहार को उस हर्ष और उल्लास के साथ नहीं मना पा रहा है जैसे पहले मनाता था. यही बात अमिताभ बच्चन को खटक रही है. वे सबकुछ पहले जैसा नॉर्मल चाहते हैं.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की होली बहुत मशहूर थी. अमिताभ बच्चन का होली से बहुत गहरा नाता भी रहा है. उनके ऊपर बॉलीवुड में होली के कई सारे गाने फिल्माए गए हैं. उन्होंने कई सारे सुपरहिट होली सॉन्ग्स गाए भी हैं. मगर आज अमिताभ बच्चन की नजरों में होली की खुमारी फीकी पड़ गई है. कोविड सिचुएशन की वजह से महाराष्ट्र समेत देशभर में हालात बहुत खराब हो चले हैं. इसलिए कोई भी होली के त्योहार को उस हर्ष और उल्लास के साथ नहीं मना पा रहा है जैसे पहले मनाता था. यही बात अमिताभ बच्चन को खटक रही है. वे सबकुछ पहले जैसा नॉर्मल चाहते हैं. हाल ही में एक्टर ने बताया है कि इस साल उनकी होली कैसी रही और कोविड के दौर में वे इस खास त्योहार के साथ कैसे रिलेट कर पा रहे हैं.  

Advertisement

उन्होंने ने अपने ब्लॉग में इस बारे में बात करते हुए लिखा कि- सड़कों पर सन्नाटा है. ढोल-नगाड़े शांत हैं. कुछ भी नहीं हिल रहा. त्योहार कहीं छिप गया है. एक-दूसरे के बीच में वीरान छाया हुआ है. नेचर ने सब बदल दिया है. अब वो सम्मान की मांग कर रहा है. मैं पुराने समय की होली को मिस कर रहा हूं. किसी भी वेब सीरीज देखने से या बची हुई स्क्रिप्ट्स पढ़ने से होली के इस खालीपन को नहीं भरा जा सकता. मेरे घर के अधिकतर लोग काम से बाहर गए हैं. उनसे वीडियो कॉल के जरिए वार्तालाप हुई. मैं चाह रहा हूं कि सब कुछ पहले जैसा हो जाए. कोविड के नंबर तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बेबसी का आलम मुझे पीड़ा से भर रहा है. 

 

थ्रोबैक फोटो शेयर कर बिग बी ने दी होली की बधाई

Advertisement

इसमें कोई दोराय नहीं है कि अमिताभ बच्चन होली के त्योहार को मिस कर रहे हैं. हालांकि होली वाले दिन यानी सोमवार को अमिताभ बच्चन ने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए जोर-शोर से होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने फैमिली संग अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा- रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे. होली है... इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी पुरानी तस्वीर लगाकर ही फैन्स को होली की शुभकामनाएं दीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement