Advertisement

ढाका टोपी पहनकर Amitabh Bachchan ने दिखाया रौब, नेपाली लुक में फैंस को लगे 'क्यूट'

सिर पर नेपाली टोपी, ब्लैक टर्टल नेक स्वेटशर्ट और ग्रे शेड ब्लेजर-पैंट में अमिताभ कमर पर हाथ दिए और होठों को दबाए क्यूट सा पोज दे रहे हैं. उनके इस नेपाली लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'आप अब नेपाली लग रहे हैं.'

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • ऊंचाई फ‍िल्म की शुरू हुई शूट‍िंग
  • नेपाली लुक में नजर आए अमिताभ

अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म ऊंचाई की शूट‍िंग शुरू कर चुके हैं. इस फिल्म के कुछ हिस्से की शूट‍िंग नेपाल में पहले ही हो चुकी है. अब इसके बाकी पार्ट्स की शूट‍िंग हो रही है जिसके लिए अमिताभ अपने वर्क लोकेशन पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने शूट‍िंग लोकेशन से अपनी एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वे नेपाली ढाका टोपी पहने पोज देते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

सिर पर नेपाली टोपी, ब्लैक टर्टल नेक स्वेटशर्ट और ग्रे शेड ब्लेजर-पैंट में अमिताभ कमर पर हाथ दिए और होठों को दबाए क्यूट सा पोज दे रहे हैं. उनके इस नेपाली लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'Wow ये नेपाली ढाका टोपी है. नेपाल में बना, नेपाल के एक्सपर्ट दर्ज‍ियों द्वारा हाथ से बुना हुआ है, आप अब नेपाली लग रहे हैं.' एक यूजर ने लिखा- सर आप बहुत क्यूट हो. एक अन्य यूजर ने नेपाली भाषा में अमिताभ के लिए लिखा- Wow नेपाली ढाका टोपी जंच रहा है अमिताभ सर. 

Himalay Dassani ने सुनाया Bhagyashree संग सुहागरात का मजेदार किस्सा, शर्मा गईं एक्ट्रेस

मड आईलैंड में हुई शूट‍िंग 

एक्टर बोमन ईरानी ने भी सेट से ग्रुप फोटो शेयर की है. इसमें बोमन, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन और डैनी डेंगजोंग्पा स्माइल‍िंग पोज देते दिखाई दे रहे हैं. सभी ने नेपाली टोपी पहनी हुई है. उनका यह पोज उनकी दोस्ती को जता रहा है. यह फोटो शेयर कर बोमन ने मड आईलैंड को टैग किया है. अब आप समझ सकते हैं कि अमिताभ और उनकी टीम नेपाल में नहीं बल्क‍ि मुंबई में रहकर फिल्म की शूट‍िंग कर रहे हैं. 

Advertisement

जब अनुपम खेर ने मंदिर से चुराए पैसे, मां ने मारा जोरदार थप्पड़

सूरज बड़जात्या संग पहला कोलाबोरेशन 

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बन रही फिल्म ऊंचाई में पर‍िणीति चोपड़ा, अनुपम, अमिताभ, डैनी, बोमन, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी शाम‍िल हैं. यह फिल्म दोस्ती पर बनी है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताब‍िक फिल्म की कहानी सूरज बड़जात्या की जिंदगी से प्रेर‍ित है. यह फिल्म अमिताभ और सूरज का पहला कोलाबोरेशन है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement