
एक फ्राउड फादर होने पर कितनी खुशी होती है, ये एहसास बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से बेहतर कौन जान सकता है. फिल्म दसवीं (Dasvi) के ट्रेलर में बेटे अभिषेक की एक्टिंग और किरदार को देखकर अमिताभ बच्चन इतने ज्यादा इंप्रेस हैं कि एक प्राउड फादर की तरह उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. बिग बी ने अपने बेटे के लिए एक स्पेशल पोस्ट भी शेयर की है.
बेटे को उत्तराधिकारी मानते हैं अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन को बेटे अभिषेक की फिल्म दसवीं का ट्रेलर इतना पसंद आया है कि उन्होंने उसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करके उनकी खास तारीफ की है. अमिताभ ने ट्विटर हैंडल पर दसवीं का ट्रेलर शेयर करके अपने पिता की लाइनों के साथ अभिषेक की तारीफ की है. अमिताभ ने लिखा- "मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगेः हरिवंश राय बच्चन
शादीशुदा होकर भी लीगली मैरिड नहीं थे Katrina Kaif-Vicky Kaushal? 3 महीने बाद सामने आया ये सच
एक्टर ने आगे लिखा- जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे!" Abhishek तुम मेरे उत्तराधिकारी हो - बस कह दिया तो कह दिया!
T 4230 - https://t.co/tTX69tWAc6
"मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ;
जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !"
~ हरिवंश राय बच्चन
Abhishek तुम मेरे उत्तराधिकारी हो - बस कह दिया तो कह दिया !
गर्व महसूस कर रहे हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पर भी बेटे की फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. यहां उन्होंने कैप्शन में लिखा- एक पिता का गर्व. एक के बाद एक फिल्म में उन्होंने पूरी तरह से अलग-अलग कैरेक्टर्स को शानदार तरीके से दर्शाकर सभी को सरप्राइज कर दिया है.
डेब्यू फिल्म के रिलीज से पहले Shanaya Kapoor ने खरीदी Audi Q7, इतनी है कीमत
अभिषेक की फिल्म दसवीं के ट्रेलर पर अमिताभ का रिएक्शन फादर और सन के प्यार और खूबसूरत बॉन्ड को दर्शाता है. फिल्म में अभिषेक के साथ यामी गौतम और निम्रत कौर भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर बेहद एक्साइटिंग और मजेदार है. ट्रेलर में अभिषेक अनपढ़ और देहाती जाट के अवतार में धमाल मचा रहे हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स और Jio Cinema पर 7 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी.
....तो आप तैयार हैं ना अभिषेक बच्चन की दसवीं फिल्म देखने के लिए?