Advertisement

Prabhas की Radhe Shyam में Amitabh Bachchan की एंट्री, बने फिल्म के नैरेटर

प्रभास की फिल्म राधे श्याम का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है. आपको ये जानकार हैरानी होगी कि प्रभास की इस फिल्म से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी जुड़ गए हैं. वो फिल्म के नैरेटर बन गए हैं. अब इतनी भव्य फिल्म है तो उसके लिए दमखम वाली आवाज भी तो चाहिए होगी.

प्रभास-अमिताभ बच्चन प्रभास-अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • प्रभास फैंस को मिलेगा तोहफा
  • प्रभास की राधेश्याम से अमिताभ बच्चन का कनेक्शन

बाहुबली स्टार प्रभास की पैन-इंडिया मैग्नम ऑप्स 'राधे श्याम' गुजरते दिन के साथ भव्य होती जा रही ह. फिल्म के पोस्टर, टीजर और गानों के जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद खबर है कि सिनेमा के दिग्गज अमिताभ बच्चन इसकी टीम में शामिल हो रहे हैं. क्योंकि वह 'राधे श्याम' के लिए नैरेटर बन गए हैं.

राधे श्याम के डायरेक्टर ने क्या कहा?

फिल्म की पहुंच और पैरामाउंट स्केल को देखते हुएअमिताभ बच्चन अपनी आइकॉनिक आवाजऔर स्टारडम के साथ फिल्म में चार चांद लगा देंगे.निर्देशक राधा कृष्ण कुमार कहते हैं, "फिल्म 1970 के दशक में स्थापित है और बड़े पैमाने पर बनाई गई है. ऐसे में, हमें एक ऐसी आवाज की जरूरत थी जो देश को आदेश दे सके और मिस्टर अमिताभ बच्चन से बेहतर कौन हो सकता है, एक ऐसी आवाज जिसे हर कोई पहचानता है, सम्मान करता है और प्यार करता है. हम उन्हें राधेश्याम के नैरेटर के रूप में शामिल कर के बहुत खुश हैं.” 

Advertisement

Shocking! Ekta Kapoor हुईं 'किडनैप'! बंदूक की नोंक पर गुंडों ने डराया, धमकाया, फिर...
 

पैन इंडिया फिल्म हैं राधे श्याम

राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित बहुभाषी प्रेम कहानी 1970 के दशक में यूरोप में स्थापित है. जिसमें प्रभास एक पाल्म रीडर की भूमिका निभा रहे हैं. इटली, जॉर्जिया और हैदराबाद में बड़े पैमाने पर शूट किए गए, राधे श्याम को एक मेगा कैनवास पर रखा गया है. जो शानदार विजुअल इफेक्ट्स का दावा करती है और साथ ही, इस मूवी में प्रभास-पूजा हेगड़े पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे.

Lock Upp: मजहब का विवाद, 12 कैंसिल शोज, कौन है Munawar Faruqui? कंगना रनौत की कैद में करेंगे कॉमेडी या फिर होगी कंट्रोवर्सी
 

यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन की फिल्म 'राधे श्याम' गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत है. राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा एडिट है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है और यह फिल्म 11 मार्च, 2022 में रिलीज होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement