
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक 'अमर अकबर एंथनी' का एक गाना जनता कभी नहीं भूल सकती. ये गाना है 'माय नेम इज एंथनी गोंसाल्वेस'.
इसे खास बनाने वाली बात थी ईस्टर एग से बाहर निकलते हुए, फर्राटेदार इंग्लिश में बोली गई अमिताभ बच्चन की एक लाइन जिसका मतलब खोजने या सेन्स समझने में लोगों ने बड़ी मेहनत की. मगर अंत में हाथ कुछ नहीं आया. लेकिन अब अमिताभ ने बताया है कि गाने में उन्होंने ये जो रैंडम इंग्लिश शब्द घुसाकर, अंग्रेजी झाड़ने की एक्टिंग की थी, उस लाइन का असल में एक ऐतिहासिक कनेक्शन भी है.
अमिताभ ने ब्लॉग में बताया अपनी अंग्रेजी का ऐतिहासिक कनेक्शन
हिंदी सिनेमा के महानायक, अमिताभ बच्चन ने अब अपने ब्लॉग पर इस गाने से जुड़ी एक पोस्ट लिखी है. अमिताभ ने बताया कि गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त, उन्हें 'अमर अकबर एंथनी' के डायरेक्टर मनमोहन देसाई से ये इजाजत मिली थी कि वो इंग्लिश में कुछ भी रैंडम चीज बोल सकते हैं. इसका मकसद ये दिखाना था कि उनका किरदार एंथनी, जिसे बिल्कुल इंग्लिश नहीं आती है, वो फर्राटेदार इंग्लिश बोल रहा है. जबकि असल में उसकी इस इंग्लिश लाइन का कुछ भी सेन्स नहीं था. वो बस कुछ भी बड़बड़ाए जा रहा था.
अमिताभ ने बताया कि वो ये जानकर शॉक और सरप्राइज रह गए कि 'माय नेम इज एंथनी गोंसाल्वेस' गाने में उन्होंने जो कुछ भी बड़बड़ाया, उसका असल में एक मतलब है. उन्होंने बताया कि उनकी एक डेडिकेटेड फैन को 'अमर अकबर एंथनी' पर रिसर्च करते हुए, एक इंग्लिश जर्नलिस्ट या राइटर के साथ मनमोहन देसाई का पुराना इंटरव्यू मिला.
इस इंटरव्यू में ये सामने आया था कि अमिताभ ने गाने में जो इंग्लिश लाइनें बोली थीं, वो असल में पूर्व ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन डिसरायली की एक स्पीच में आ चुकी हैं, जिसमें वो विलियम एवर्ट ग्लैडस्टोन (डिसरायली से पिछले ब्रिटिश पीएम) को एड्रेस कर रहे थे. ये स्पीच डिसरायली ने 1878 में यूनाइटेड किंगडम के पार्लियामेंट में दी थी. बस डिसरायली ने इसमें 'intoxicated' की जगह 'inebriated' शब्द इस्तेमाल किया था.
साइंस से भी है गाने का कनेक्शन
अमिताभ ने आगे लिखा, 'और अभी रुकिए... कुछ दिन पहले मुझे एक सिनेमा फैन का लेटर या व्हाट्सएप मैसेज मिला था, जो यूएस के एक बड़े साइंटिस्ट हैं और स्पेस पर रिसर्च कर रहे हैं. वो इंडियन हैं. उन्होंने बताया कि 'हीमोग्लोबिन इन द एटमॉस्फियर' एक साइंटिफिक फैक्ट है. और उनके लेटर भेजने का उद्देश्य ये था कि मिस्टर बच्चन को, शोध में ये बात पता लगने के पहले से ये फैक्ट कैसे पता था!'
अमिताभ बच्चन ने मजाकिया लहजे में आगे लिखा, 'नहीं नहीं नहीं सर... मुझे कुछ भी नहीं पता था. ये बस मजाकिया लगने वाले कुछ शब्द थे जिन्हें गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त मैंने लाइव खोजा था, उसी समय झट से, बिना किसी तैयारी या मतलब के. और 'माय नेम इज एंथनी गोंसाल्वेस' गाने में इनपर एक्टिंग की थी.'