Advertisement

अमिताभ से अपनी गाड़ी में धक्का लगवाते थे शत्रुघ्न सिन्हा, बिग बी बोले- टूटी फूटी थी गाड़ी

एक शो में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा साथ पहुंचे थे. यहां अमिताभ ने शत्रुघ्न के वक्त पर न आने और कैजुअल एटीट्यूड को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया कि न सिर्फ शत्रुघ्न फिल्म के सेट पर लेट आते थे, बल्कि उनसे अपनी गाड़ी को धक्का भी लगवाया करते थे.

अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा, बीते जमाने में सुपरस्टार हुआ करते थे. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इसमें 'दोस्त', 'काला पत्थर', 'दोस्ताना' और 'शान' शामिल हैं. दोनों ही एक्टर काफी अच्छी दोस्ती और बॉन्ड शेयर करते हैं. हालांकि दोनों का काम करने का तरीका एकदम अलग है. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने एक किस्सा सुनाया था, जिसमें उन्होंने बताया कि न सिर्फ शत्रुघ्न फिल्म के सेट पर लेट आते थे, बल्कि उनसे अपनी गाड़ी को धक्का भी लगवाया करते थे.

Advertisement

अमिताभ ने याद किए बीते दिन

साजिद खान और रितेश देशमुख के शो 'यारों की बारात' के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा साथ पहुंचे थे. यहां अमिताभ ने शत्रुघ्न के वक्त पर न आने और कैजुअल एटीट्यूड को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा, 'इनमें कई खास क्वालिटी हैं. जो मैं अभी भी बता सकता हूं. सभी को पता है कि इन्हें हर जगह देर से पहुंचने की आदत है. आज ये मुझसे आधा घंटा पहले पहुंच गए.' बिग बी की ये बात सुनकर शत्रुघ्न हंस पड़े थे और उन्होंने कहा था, 'जिंदगी में पहली बार मैं इनसे पहले पहुंच गया हूं.'

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उस वक्त को याद किया जब वो फिल्म 'शान' और 'नसीब' दोनों की शूटिंग शत्रुघ्न सिन्हा के साथ कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'हम उन दिनों में शिफ्ट में काम करते थे. तो सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक फिल्म शान की शिफ्ट होती थी और दोपहर 2 से रात 10 बजे तक नसीब की. शान की शूटिंग फिल्म सिटी में होती थी और नसीब की शूटिंग चांदीवली स्टूडियोज में चल रही थी, जिसमें एक घूमने वाला थिएटर था. मैं फिल्म की शूटिंग के लिए 7 बजे पहुंचता था और ये 11-12 बजे आते थे. और 2 बजे पैकअप के बाद हम दूसरे शूट के लिए निकलते थे.'

Advertisement

बिग बी ने आगे कहा, 'हम कहते थे चलो अब दूसरी शूटिंग में जाना है, ये कहते थे हां चलो चलते हैं. मैं निकल गया 2 बजे चांदीवली स्टूडियो के लिए, ये महाशय पहुंच रहे 6 बजे. एक ही जगह से दूसरी जगह जाना है, कहां गायब हो जाते थे.'

शत्रुघ्न लगवाते थे अमिताभ से धक्का

सोचने में लगता है कि अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारे की जिंदगी अपने दोस्तों के साथ अलग रही होगी. लेकिन असल में ऐसा नहीं है. बिग बी ने बताया कि एक बार मुंबई के रोड पर शत्रुघ्न की गाड़ी खराब हो गई थी, जिसके बाद अमिताभ को ही उसमें धक्का लगाना पड़ा. अमिताभ ने कहा, 'ऊपर से हमारे पास एक ही गाड़ी थी, जो इनकी थी. एक छोटी-सी, टूटी-फूटी गाड़ी थी. उदाहरण के लिए अगर हम बांद्रा से कोलाबा फिल्म देखने जा रहे हैं, तो हम सब उस गाड़ी में बैठकर जाते थे और वो गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो जाती थी. वो गाड़ी में बैठकर हमें धक्का लगाने को कहते थे. मैं उतरकर मरीन ड्राइव पर गाड़ी को धक्का लगाता था, जबकि ये गाड़ी में आराम फरमाते थे और कहते थे ठीक से धक्का मारो.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement