Advertisement

Amitabh Bachchan को आई को-स्टार Irrfan Khan की याद, बेटे बाबिल को लिखा इमोशनल लेटर

इरफान खान के को-स्टार और बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को इरफान की याद सता रही है. उन्होंने इरफान के बेटे बाबिल खान को एक लेटर लिखा है और अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की है.

इरफान संग अमिताभ बच्चन इरफान संग अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • इरफान के निधन का गम नहीं भुला पाए हैं फैंस
  • अपनी एक्टिंग के दम पर कमाया दुनियाभर में नाम

एक्टर इरफान खान फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर्स में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने अभिनय से दुनियाभर में नाम कमाया है. मगर अफसोस अब इरफान इस दुनिया में नहीं रहे. एक्टर को गुजरे हुए करीब 2 साल का वक्त हो चुका है लेकिन उनकी यादें फैंस को अक्सर सताती रहती हैं. इरफान के बेटे बाबिल खान अपने पिता से जुड़ी यादें साझा करते रहते हैं. अब इरफान के को-स्टार और बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को भी इरफान की याद सता रही है. उन्होंने बाबिल खान को एक लेटर लिखा है और अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की है.

Advertisement

बाबिल ने शेयर किया बिग बी का लेटर

बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपने पिता संग जुड़े सुनहरे पलों को साझा करते हैं और अपने वर्क कमिट्मेंट्स की डिटेल्स भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में बाबिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अमिताभ बच्चन द्वारा दिए गए लेटर की फोटो शेयर की है. इसमें 17 मार्च, 2022 की डेट मेंशन है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन के निवास प्रतीक्षा का पता भी दिया हुआ है. बाबिल ने हार्ट इमोजी के साथ बिग बी द्वारा मिला ये लेटर फैंस संग शेयर किया है.

बाबिल खान की पोस्ट

बिग बी ने लेटर में लिखा है- 'जीवन क्षणिक है और मृत्यु विशाल है. लेकिन संबंध हमेशा मृत्यु पर अतिक्रमण करते आए हैं. जो यादें एक बार अजीज लोगों के साथ बन जाती हैं उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. कभी हम उन्हें हंसी-मजाक में याद करते हैं, कभी खुशी में याद करते हैं तो कभी गम में याद करते हैं. ये कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमेशा हमें उनसे जोड़कर रखती हैं. आपके पिता एक महान शख्सियत थे. जिन लोगों के संपर्क में इरफान आए, वो सभी लोग इस बात से इत्तेफाक रखते हैं. उनकी याद बहुत आती है.'

Advertisement

प्राउड फादर हैं Amitabh Bachchan, 'दसवीं' में बेटे Abhishek Bachchan को देख हुआ गर्व, लिखा- तुम मेरे उत्तराधिकारी हो

दुर्लभ बीमारी की चपेट में थे इरफान

अमिताभ ने लेटर में बाबिल के अलावा उनके भाई अयान और मां सुतापा सिकदर का नाम भी मेंशन किया है. बता दें कि साल 2018 में इरफान खान को इस बारे में पता चला था कि वे न्यूरोएंडोक्राइन नाम के दुर्लभ कैंसर की चपेट में आ गए हैं. तभी से उनका इलाज चल रहा था. पहले लंदन में उनका इलाज चला इसके बाद वे भारत वापस आ गए. 29 अप्रैल, 2020 को इरफान ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वे अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण संग फिल्म पीकू में नजर आए थे. इस मूवी को फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement