Advertisement

सतीश कौशिक को अमिताभ बच्चन ने दी श्रद्धांजलि, बोले- हमने एक बढ़िया इंसान खो दिया

एक्टर सतीश कौशिक के निधन से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. इस बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सतीश कौशिक को याद किया है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'हमने एक और को खो दिया... एक बढ़िया इंसान, एक बेहतरीन एक्टर जो अपने करियर की ऊंचाई पर था... सतीश कौशिक... आपके साथ काम करना प्रेरणादायक था...'

सतीश कौशिक, अमिताभ बच्चन सतीश कौशिक, अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

एक्टर सतीश कौशिक के निधन से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. 9 मार्च को सतीश ने अचानक ही दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके परिवार और दोस्तों के लिए ये समय बेहद मुश्किल है. एक्टर के अंतिम संस्कार में अनुपम खेर को फूट-फूटकर रोते देखा गया. उनकी पत्नी और बेटी का भी बुरा हाल है. इस बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सतीश कौशिक को याद किया है.

Advertisement

अमिताभ ने दी श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'हमने एक और को खो दिया... एक बढ़िया इंसान, एक बेहतरीन एक्टर जो अपने करियर की ऊंचाई पर था... सतीश कौशिक... आपके साथ काम करना प्रेरणादायक था... और बहुत कुछ मुझे सीखने को भी मिला... मैं दुआ करता हूं...'

इन फिल्मों में दिखे साथ

सतीश कौशिक के साथ अमिताभ बच्चन ने 1998 में आई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में काम किया था. इस फिल्म में सतीश ने शराफत अली नाम के किरदार को निभाया था, जिसने दर्शकों को खूब हंसाया. इसके अलावा उन्हें अमिताभ की फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' में पप्पू पेजर और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में भोलाराम सच्चा के किरदार में देखा गया था.

9 मार्च को सतीश कौशिक ने दिल्ली में अपनी आखिरी सांस ली थी. उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लेकर जाया गया था, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ. सतीश की अंतिम यात्रा में अनुपम खेर, सलमान खान, राखी सावंत, राकेश रोशन, अभिषेक बच्चन सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे. सभी ने नम आंखों से एक्टर को अंतिम विदाई दी थी. सतीश कौशिक अपने पीछे अपना पत्नी शशि और बेटी वांशिका को छोड़ गए हैं.

Advertisement

सतीश को दिया गया जहर?

सतीश कौशिक की मौत के मामले की जांच अभी भी पुलिस कर रही है. दिल्ली के जिस फार्महाउस में सतीश ने मरने से पहले होली सेलिब्रेट की थी उसके मालिक पर एक्टर को जहर देने के आरोप लगाए गए हैं. ये शख्स एक बिजनेसमैन है, जिसका नाम विकास मालू है. मालू की पत्नी ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिख शक जताया है कि सतीश कौशिक का उधार वापस ना करने के इरादे से शख्स ने उन्हें जहर दिया होगा. पुलिस इस आरोप के बाद जांच में जुट गई है.

बेड रेस्ट पर हैं अमिताभ

अमिताभ बच्चन की बात करें तो पिछले कई दिनों से वो बेड रेस्ट पर हैं. कुछ समय पहले उन्हें अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लग गई थी. बच्चन हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. एक्शन सीन फिल्माने के दौरान उनकी पसलियों में चोट लगी और वो घायल हो गए. इसके बाद उन्हें मुंबई में उनके घर वापस लाया गया, जहां वो डॉक्टर की सलाह लेते हुए आराम कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement