Advertisement

'जब पहली बार अपने पिता को रोते देखा', अमिताभ ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

सोशल मीडिया पर बिग बी का ये भावुक पोस्ट वायरल हो गया है. तमाम फैन्स का भी वो दर्द ताजा हो गया जब वे लगातार सिर्फ एक्टर की सलामती की दुआ मांग रहे थे.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी में कई मौकों पर मौत को भी चकमा दिया है. आज से 38 साल पहले अमिताभ बच्चन के साथ सबसे बड़ा हादसा हुआ था. वे अपनी फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उन्होंने लंबे समय तक अस्पताल में एक जंग लड़ी थी. उस हादसे के बारे में तो सभी जानते हैं. उस हादसे को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.

Advertisement

जब रो पड़े थे अमिताभ के पिता

अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 45 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. इस मौके पर एक्टर के एक फैन ने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक फोटो शेयर की जिसमें अमिताभ बच्चन अपने पिता और अभिषेक संग नजर आ रहे हैं. उस फैन ने तो सिर्फ महानायक को बधाई दी थी, लेकिन एक्टर की तो पुरानी यादें ताजा हो गईं. उस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने पीछे की कहानी बयां की. वे बताते हैं- एक फैन बता रहे हैं कि मेरे 45 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. लेकिन ये तस्वीर तो काफी कुछ और बयां करती है. ये वो समय था जब मैं कुली एक्सीडेंट के बाद ठीक होकर घर आया था. ये पहली बार था जब मैंने अपने पिता को टूटते हुए देखा. अभिषेक भी बड़ी चिंता में मुझे देख रहा था.

Advertisement

अमिताभ का भावुक पोस्ट

सोशल मीडिया पर बिग बी का ये भावुक पोस्ट वायरल हो गया है. तमाम फैन्स का भी वो दर्द ताजा हो गया जब वे लगातार सिर्फ एक्टर की सलामती की दुआ मांग रहे थे. इस वायरल फोटो पर फैन्स की तरफ से लगातार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. अब कहने को तो ये पोस्ट 45 मिलियन फॉलोअर्स को लेकर थी, लेकिन यहां तो सभी का ध्यान फिर 38 साल पहले हुई उस घटना पर चला गया है.

देखें: आजतक LIVE TV 

महानायक की करियर में लंबी छलांग

वैसे उस एक घटना के बाद से अमिताभ बच्चन की जिंदगी में काफी बदलाव आ चुका है. उन्होंने अपने करियर में एक अलग ही मुकाम भी हासिल कर लिया है और अब पूरी दुनिया भी उन्हें एक लेजेंड के तौर पर देखती है. 78 साल की उम्र में भी एक्टर के पास काम की कोई कमी नहीं है. वे टीवी पर भी सक्रिय दिख रहे हैं और फिल्मों में भी उनका बोलबाला है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement