Advertisement

रात में शूटिंग कर रहे अमिताभ बच्चन का नहीं लग रहा दिल, जम्हाई लेते हुए शेयर की फोटो

अमिताभ बच्चन जब शूटिंग करते हैं तो उन्हें किसी चीज की सुध नहीं रहती. दिन हो या रात वे बस अपने काम के प्रति समर्पित नजर आते हैं. हाल ही में एक्टर ने बताया कि जब उन्हें रात में शूटिंग करनी होती है तो ऐसे में उनका हाल क्या होता है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST
  • अमिताभ बच्चन ने शेयर की जम्हाई लेते हुए फोटो
  • केबीसी का पहला प्रोमो भी हो चुका आउट
  • कई सारी फिल्मों का हिस्सा हैं बिग बी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा शूटिंग में व्यस्त रहते हैं. करीब 80 साल की उम्र में भी काम के प्रति उनकी डेडिकेशन देखकर लोग दंग रह जाते हैं. एक्टर हमेशा कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहते हैं. मौजूदा समय में भी अमिताभ बच्चन के पास कई सारी फिल्में हैं. इसके अलावा वे एक बार फिर से छोटे पर्दे पर केबीसी के 13वें सीजन के साथ दस्तक देने जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन जब शूटिंग करते हैं तो उन्हें किसी चीज की सुध नहीं रहती. दिन हो या रात वे बस अपने काम के प्रति समर्पित नजर आते हैं. हाल ही में एक्टर ने बताया कि जब उन्हें रात में शूटिंग करनी होती है तो ऐसे में उनका हाल क्या होता है.

Advertisement

सेट पर बिग बी ने ली जम्हाई

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में अमिताभ फॉर्मल्स में नजर आ रहे हैं. मगर वे जम्हाई ले रहे हैं. फोटो से तो ऐसा ही लग रहा है कि वे केबीसी की शूटिंग कर रहे हैं. वे इस दौरान काफी थके हुए लग रहे हैं. एक्टर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- 'ऐसा ही होता है... जब आप समय की दिशा के विपरीत काम करते हैं...' अमिताभ भले ही सेट पर जम्हाई लेते और सुस्तियाते नजर आ रहे हैं. मगर बावजूद इसके सारी दुनिया जानती है कि जब वे कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे होते हैं तो उनकी ऊर्जा सातवें आसमान पर होती है.

 

केबीसी का पहला प्रोमो आउट 

Advertisement

बता दें कि हाल ही में बिग बी ने केबीसी 13 का पहला प्रोमो जारी किया. प्रोमो में दिखाया गया कि आखिर कैसे एक गांव में बच्चों के स्कूल की मरम्मत के लिए 25 लाख रुपये चाहिए. जब गांव वाले सभी विकल्पों से नाउम्मीद हो जाते हैं तो उनके सामने केबीसी का एक ऐड टीवी पर आता है. यहीं से गांव वालों के मन में केबीसी में पार्टिसिपेट करने का खयाल घर कर जाता है. बिग बी ने प्रोमो का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि- वापस आ रहे हैं KBC पे ...

कौन हैं राज कुंद्रा? कैसे पहली वाइफ से टूटा रिश्ता, शिल्पा शेट्टी बनीं दूसरी पत्नी

कई फिल्मों का हैं हिस्सा

इसके अलावा बिग बी कई सारी फिल्मों का हिस्सा हैं. वे अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इस फिल्म में वे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इसके अलावा वे मेडे फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट और चेहरे फिल्म में इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. वे झुंड और गुडबॉय फिल्म का भी हिस्सा हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे जहां वे डॉगी संग एंजॉय करते नजर आए थे. उन्होंने इसकी फोटोज भी शेयर की थीं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement