Advertisement

लद्दाख में माइनस 33 डिग्री ठंड से हुआ अमिताभ का सामना, शेयर की तस्वीर

आम इलाकों में जब तापमान इतना नीचे गिरा है तो लद्दाख में कितनी सर्दी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. अमिताभ ने लद्दाख ट्रिप से अपनी एक तस्वीर शेयर की है और ठंड के मौसम में अपना हाल बयां किया है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

देशभर में इनदिनों सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है और कई जगहों पर बारिश से भी तामपान काफी नीचे गिर गया है. साथ ही नए साल यानी की 2021 का आगमन भी हो चुका है. हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन लद्दाख ट्रिप से वापस आए हैं. ये एक क्विक ट्रिप थी. मगर इस दौरान अमिताभ बच्चन का सर्दी से बुरा हाल हो गया. आम इलाकों में जब तापमान इतना नीचे गिरा है तो लद्दाख में कितनी सर्दी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. अमिताभ ने लद्दाख ट्रिप से अपनी एक तस्वीर शेयर की है और ठंड के मौसम में अपना हाल बयां किया है. 

Advertisement

शेयर की गई तस्वीर में बिग बी ठंड से अपना हरसंभव बचाव कर रहे हैं. वे ट्रैकिंग जैकेट्स में हैं. इसके अलावा उन्होंने स्नो गोगेल्स लगाए हुए हैं. बिग बी ने ग्लव्स भी पहने हैं और एक मंकी भी लगाई है. मगर माइनस 33 डिग्री तापमान ने अमिताभ बच्चन की हालत खराब कर दी है. एक्टर खुद को ठंड लगने से बचा नहीं सके. तस्वीर शेयर करने के साथ अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा कि- अभी लद्दाक से जाकर आया हूं. माइनस 33 डिग्री. ये इंतजाम भी मुझे सर्दी से नहीं बचा सका.

 

देखें: आजतक LIVE TV

केबीसी 12 होस्ट कर रहे बिग बी

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने घर पर बड़ी धूम-धाम से नए साल का स्वागत किया. इस खास मौके पर वे फनी लुक में नजर आए. उन्होंने अपनी एक फनी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा की थी. पूरे बच्चन परिवार ने साथ मिलकर नए साल का जश्न मनाया. ऐश्वर्या राय बच्चन ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी साझा की थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इस समय अपने पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement