
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन पिछले 48 साल से एक-दूसरे के हमसफर बनकर साथ हैं. लेकिन 1973 में शादी के बंधन में बंधने से पहले ही उनकी किस्मत के तार एक-दूसरे के साथ जुड़ चुके थे. फिल्मी करियर से जुड़े दोनों सितारे 1972 में एक साथ पर्दे पर पहली बार नजर आए थे. 49 साल पहले जया के साथ अपनी पहली फिल्म को याद करते हुए बिग बी ने एक विंटेज फोटो शेयर की है.
ब्लैक एंड व्हाइट इस फोटो में अमिताभ जया को गले से लगाए देखे जा सकते हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए अमिताभ लिखते हैं- 'हमारी पहली फिल्म...बंसी और बिरजू...1 सितंबर 1970 (Original release date 1972) को रिलीज हुई थी....49 साल पहले'.
पंकज त्रिपाठी के घर मनोज बाजपेयी की दावत, मछली-भात का उठाया लुत्फ
बेटी और नातिन ने किया रिएक्ट
उनकी इस पोस्ट पर नातिन नव्या नंदा, बेटी श्वेता बच्चन, रितेश देशमुख ने उन्हें प्यार भेजा है. फैंस ने भी दोनों की इस तस्वीर की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा 'आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं.' दूसरे ने लिखा 'बहुत खूबसूरत पल अमिताभ जी'.
अमिताभ बच्चन-दीपिका पादुकोण की 'द इंटर्न' में नीना गुप्ता, बिग बी के साथ दूसरी फिल्म
इन फिल्मों में साथ किया काम
बंसी और बिरजू अमिताभ और जया की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने साथ काम किया था. प्रकाश वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ ने बिरजू का और जया ने बंसी का किरदार निभाया था. इसके एक साल बाद जया और अमिताभ ने शादी कर ली थी. शादी के बाद भी दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी है. इनमें शोले, अभिमान, सिलसिला, चुपके चुपके, मिली, कभी खुशी कभी गम आदि शामिल है.