Advertisement

इन फिल्मों की शूटिंग में बिजी अमिताभ बच्चन, सर्जरी से पड़ेगा असर?

अमिताभ की सेहत की खबर से फैन्स तो परेशान हैं ही, एक्टर की सेहत से फिल्म मेकर्स की भी टेंशन बढ़ी है. अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी भी चल रहे हैं, ऐसे में ये भी चर्चा है कि क्या इन फिल्मों पर एक्टर की सर्जरी का असर पड़ेगा या नहीं?

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • अमिताभ बच्चन की होगी सर्जरी
  • सर्जरी का पड़ेगा फिल्मों पर असर?
  • अमिताभ बच्चन के कई अपकमिंग प्रोजेक्ट

एक्टर अमिताभ बच्चन ने जब से ब्लॉग के जरिए बताया है कि उनकी सर्जरी होने वाली है, फैन्स खासा बेचैन हैं. टेंशन इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया गया है. ये कारण भी सामने नहीं आया है कि आखिर क्यों महानायक को सर्जरी करवानी पड़ रही है.

इस खबर से फैन्स तो परेशान हैं ही, एक्टर की सेहत से फिल्म मेकर्स की भी टेंशन बढ़ी है. अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी भी चल रहे हैं, ऐसे में ये भी चर्चा है कि क्या इन फिल्मों पर एक्टर की सर्जरी का असर पड़ेगा या नहीं?

Advertisement

अमिताभ की सर्जरी का फिल्मों पर असर?

अमिताभ बच्चन की इस साल दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. वे रुमी जाफरी निर्देशित चेहरे और नागराज मंजुले की झुंड में नजर आने वाले हैं. दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. एक तरफ चेहरे को 30 अप्रैल को रिलीज करने की तैयारी है, वहीं उनकी झंडु 18 जून को रिलीज की जानी है. इसके अलावा अमिताभ के पास मेगा बजट फिल्म ब्रह्मास्त्र भी है जिसकी रिलीज डेट भी सामने नहीं आई है और उसकी शूटिंग में भी लगातार देरी होती दिख रही है. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं.

इन फिल्मों में आएंगे नजर

इसके अलावा हाल ही में ऐलान किया गया था कि अमिताभ बच्चन, अजय देवगन संग फिल्म मेडे में भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं. इस फिल्म की खासियत ये रहने वाली है कि इसमें अजय देवगन सिर्फ एक्टिंग नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे फिल्म का निर्देशन भी खुद ही करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह को भी कास्ट किया गया है जो इससे पहले अजय संग दे दे प्यार दे में बेहतरीन काम कर चुकी हैं. वहीं कुछ दिन पहले फिल्म के सेट से एक फोटो भी सामने आई थी. वैसे कहा जा रहा है कि इस बार अमिताभ बच्चन के पास कई और प्रोजेक्ट मौजूद हैं जिनको लेकर जल्द कुछ ऐलान हो सकता है.

Advertisement

एक्टर का वायरल ट्वीट

अब ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि खुद अमिताभ ने कुछ समय पहले एक ऐसा ही ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था- Chehre Jhund Brahmastra हैं  कुछ आने वाले पल ,जल्द शुरू होंगे कुछ और, फूटेंगे नारियल. एक्टर का ये ट्वीट दिखाता है कि वे और भी कई फिल्में करने पर विचार कर रहे हैं और उनको लेकर भी गुड न्यूज जल्द सुनने को मिल सकती है.

T 3824 -
Chehre Jhund Brahmastra हैं कुछ आने वाले पल ,
जल्द शुरू होंगे कुछ और, फूटेंगे नारियल ! pic.twitter.com/u807Ae3Z6L

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 24, 2021

मालूम हो कि जिन फिल्मों का जिक्र किया गया है उनमें से कई की शूटिंग पूरी हो चुकी है तो कुछ की अभी बाकी है. ऐसे में सभी यहीं उम्मीद लगाए बैठे हैं कि एक्टर जल्द स्वस्थ होकर फिर काम पर लौट आएं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement