Advertisement

Uunchai Box Office: अमिताभ बच्चन की फिल्म ने पहले दिन की 'कांतारा' से बेहतर कमाई, लिमिटेड स्क्रीन के बावजूद दमदार कलेक्शन

'ऊंचाई' के मेकर्स ने पहले दिन फिल्म को लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया और इसका फायदा फिल्म को मिलता दिख रहा है. कम शोज के बावजूद फिल्म ने पहले दिन दमदार कमाई की है. इससे पहले सूरज बड़जात्या की 'मैंने प्यार किया' और 'हम आपके हैं कौन' को इसी तरह रिलीज किया गया था. ये दोनों ही फिल्में बड़ी हिट थीं.

'ऊंचाई' में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर 'ऊंचाई' में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और डैनी स्टारर फिल्म 'ऊंचाई' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म को लेकर जनता में बहुत जोरदार माहौल नहीं था, लेकिन इसे क्रिटिक्स और पहला शो देखकर लौट रही जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. दोपहर के शोज से 'ऊंचाई' को थिएटर्स में अच्छे खासे दर्शक मिले और आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म को पहले दिन दमदार शुरुआत मिली है. 

Advertisement

'ऊंचाई' को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले 'मैंने प्यार किया' 'हम आपके हैं कौन' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं. 'ऊंचाई' तीन बूढ़े हो चुके दोस्तों की कहानी है जो अपने एक गुजर चुके दोस्त की आखिरी विश पूरी करने के लिए एवरेस्ट बेस कैंप का ट्रेक करते हैं. मेकर्स ने अपनी कई हिट फिल्मों की तरह 'ऊंचाई' को भी पहले दिन लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया, लेकिन इसके बावजूद फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली. 

'ऊंचाई' का ओपनिंग कलेक्शन 
रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'ऊंचाई' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शक्रवार को फिल्म को 500 से भी कम स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और पहले दिन इसके 1500 के करीब शोज चले. लेकिन इन शोज में जनता की भीड़ अच्छी रही और फिल्म को इसका फायदा हुआ है.

Advertisement

'ऊंचाई' के मेकर्स राजश्री प्रोडक्शन्स ने इससे पहले 'हम आपके हैं कौन' और 'मैंने प्यार किया' को भी इसी तरह लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया था. एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि शनिवार को 'ऊंचाई' की कमाई और बढ़ने वाली है. अगर पहले वीकेंड में फिल्म 7-8 करोड़ रुपये तक कमा लेती है, तो इसे अच्छा कलेक्शन माना जाएगा. 

'कांतारा' से बेहतर कलेक्शन 
लिमिटेड रिलीज की बात करें तो 'ऊंचाई' ने पहले दिन 'कांतारा' (हिंदी) से बेहतर कमाई की है. जहां रिषभ शेट्टी की 'कांतारा' ने हिंदी वर्जन में 1.27 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी. इसे भी पहले दिन 1200 से 1300 शोज ही मिले थे. अभी तक बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही 'कांतारा' (हिंदी) ने शुक्रवार को 1.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. यानी 'ऊंचाई' का कलेक्शन इससे बेहतर है. 

'ऊंचाई' का ओपनिंग कलेक्शन राजकुमार राव की 'बधाई दो' और आयुष्मान खुराना की 'अनेक' जैसी फिल्मों से भी बेहतर है. स्क्रीन्स के हिसाब से देखें तो 'ऊंचाई' ने 2200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' से बेहतर कमाई की है, जिसने पहले दिन 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement