Advertisement

कानूनी पचड़े में फंसे निखिल नंदा, सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप, FIR दर्ज

अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उनपर बदायूं के एक ट्रैक्टर एजेंसी मालिक को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है. दातागंज कोतवाली में निखिल नंदा समेत कंपनी के 9 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में FIR दर्ज की गई है.

निखिल नंदा निखिल नंदा
अंकुर चतुर्वेदी
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उनपर बदायूं के एक ट्रैक्टर एजेंसी मालिक को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है. उत्तर प्रदेश के बदायूं स्थित दातागंज कोतवाली में निखिल नंदा समेत कंपनी के 9 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में FIR दर्ज की गई है. निखिल नंदा, एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

Advertisement

सुसाइड केस में फंसे निखिल नंदा

निखिल और उनकी कंपनी के लोगों पर अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन दातागंज की कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि बिक्री कम होने पर धमकाए जाने और लाइसेंस निरस्त करने की धमकी से परेशान डीलर ने आत्महत्या की थी. कंपनी के मालिक और अधिकारियों द्वारा लगातार धमकाये जाने से मानसिक रूप से परेशान ट्रैक्टर एजेंसी डीलर जितेंद्र सिंह ने 22 नवंबर 2024 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

जितेंद्र के भाई ज्ञानेंद्र सिंह के अधिवक्ता वीरपाल कश्यप ने बताया कि जितेंद्र ने 22 नवंबर को कंपनी के मालिक व अधिकारियों द्वारा धमकाए जाने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. जितेंद्र फार्मा ट्रक ट्रैक्टर एजेंसी दातागंज का पहले पार्टनर था. आत्महत्या के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं की थी. तब जाकर मृतक के भाई ज्ञानेंद्र सिंह ने अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन समृद्धि मिश्रा की कोर्ट में याचिका दी थी. कंपनी के मालिक समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की थी.

Advertisement

'निखिल नंदा ने मेरे भाई पर बनाया दबाव'

मृतक के भाई ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि मेरे भाई जितेंद्र का काफी पैसा क्षेत्र में ग्राहकों पर फंसा हुआ था. दूसरी तरफ, निखिल नंदा अपनी कंपनी के लोगों को भेज कर मेरे भाई पर बार-बार दबाव डालते थे कि एजेंसी की सेल बढ़ाओ. एजेंसी का लाइसेंस रद्द करने की भी धमकी दी जाती थी. जिससे परेशान होकर मेरे भाई ने आत्महत्या की है. उन्होंने कहा कि मेरे भाई अक्सर घर पर अपनी पत्नी, पिताजी व परिवार और शुभचिंतकों से कहते थे कि कंपनी द्वारा उनको बहुत परेशान किया जा रहा है.

दातागंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई ने बताया कि 22 नवंबर को ट्रैक्टर एजेंसी स्वामी जितेंद्र सिंह द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी. जिसका पोस्टमार्टम भी कराया गया था. उन्होंने बताया कि मृतक के भाई ज्ञानेंद्र सिंह ने अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में मुकदमा दर्ज करने के लिए अपील दायर की थी. जिस पर अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत द्वारा आशीष बालियान (एरिया मैनेजर), सुमित राघव (सेल्स मैनेजर) दिनेश पंत (हेड बरेली), पंकज (फाइनेंसर कलेक्शन), अमित पंत (सेल्स मैनेजर), नीरज मेहरा (सेल्स हेड), निलिख नंदा पुत्र राजन (COM), शिशान्त गुप्ता (डीलर शाहजहांपुर) व अन्य एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए दातागंज कोतवाली में उपरोक्त 9 लोगों के खिलाफ BNS की धारा 108 (आत्महत्या को उकसाने और प्रेरित करने) के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है.

कंपनी की ओर से जारी बयान

कंपनी की ओर से जारी की गए बयान में कहा गया कि- एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड को हाल ही में कंपनी के कुछ अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की गई एक FIR के बारे में पता चला है. अभी तक कंपनी को इस मामले के बारे में अधिकारियों से कोई आधिकारिक नोट नहीं मिला है. हमारी कानूनी टीम सभी जरूरी जानकारी इकट्ठा कर रही है और अगर किसी भी जांच/जांच में भाग लेने के लिए कहा जाता है, तो हम यह सुनिश्चित करने के लिए ऑफिशियल्स के साथ पूरा सहयोग करेंगे कि सच्चाई सामने आए. 

हम समझते हैं कि FIR में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी हैं. हालांकि सीनियर ऑफिशियल्स का नाम इस घटना से संबंधित नहीं लगता है. ऐसे सभी आरोप निराधार हैं और कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है कि सही फैक्ट्स का पता लगाया जाए. हम ट्रांसपेरेंसी के लिए प्रतिबद्ध हैं और पूरी तरह से निष्पक्ष जांच के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे. कंपनी को न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है. हम सभी वेल-विशर्स और जनता से आग्रह करते हैं कि वे समय से पहले कोई हल निकालने से बचें और जांच प्रक्रिया का सम्मान करें.

Advertisement

कंपनी हाइएस्ट लेवल के कॉर्पोरेट प्रशासन, अखंडता, पारदर्शिता और सभी कानूनी और नियमों का डिसिप्लिन के साथ पालन कर काम करती है.

कौन हैं निखिल नंदा?
निखिल नंदा शोमैन राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा के बेटे हैं. कपूर खानदान से नंदा परिवार की पुरानी रिश्तेदारी है. निखिल की शादी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से हुई है. उनके दो बच्चे हैं, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा. निखिल की कंपनी कृषि, कंस्ट्रक्शन, रेलवे के उपकरणों और मशीनरी में विशेषज्ञता रखती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement