Advertisement

प्रेग्नेंट अमृता राव को रोज गीता का पाठ सुनाते हैं पति अनमोल, ऐसे रख रहे ख्याल

एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान अमृता ने बताया है कि उनके पति अनमोल रोज रात को उनको भगवत गीता का एक पाठ सुनाते हैं. इस बारे में वे बताती हैं- अनमोल मुझे बहुत पैंपर कर रहा है. वो मुझे और बेबी को रोज रात को गीता का पाठ सुनाता है.

अमृता राव और अनमोल अमृता राव और अनमोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

मैं हू ना फेम एक्ट्रेस अमृता राव प्रेग्नेंट हैं और वे भी जल्द मां बनने वाली हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल थी जिसमें अमृता अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थीं. अब खुद अमृता ने भी मां बनने का एहसास सभी के साथ शेयर किया है. वे बता रही हैं कि उनके पति अनमोल किस तरह के उनका ख्याल रख रहे हैं.

Advertisement

प्रेग्नेंट अमृता रॉव सुनाई जा रही भगवत गीता

एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान अमृता ने बताया है कि उनके पति अनमोल रोज रात को उनको गीता का एक पाठ सुनाते हैं. इस बारे में वे बताती हैं- अनमोल मुझे बहुत पैंपर कर रहा है. वो मुझे और बेबी को रोज रात को गीता का पाठ सुनाता है. वहीं प्रेग्नेंसी की वजह से जिंदगी में आए बदलाव को लेकर भी अमृता खासा उत्साहित हैं. वे मानती हैं कि उन्हें सबकुछ खाने को मिल रहा है. इस बारे में वे कहती हैं- मुझे कुछ खास क्रेविंग नहीं हो रही है. मुझे जो खाना है मैं खा रही हूं. बेबी भी खुश लग रहा है. वो ज्यादा डिमांडिंग नहीं है.

देखें: आजतक LIVE TV 

वहीं क्योंकि अमृता लॉकडाउन के दौरान प्रेग्नेंट हुई हैं इसलिए वे मानती हैं कि उन्होंने अपने पति संग काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है. वे इस समय घर पर ही हैं और कहीं भी बाहर नहीं जा रहीं. मालूम हो कि अमृता के पति पेशे से एक आरजे हैं और रिश्ते में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कजिन. जब 2016 में अमृता और अनमोल की शादी हुई थी, तब उस वक्त भी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आए थे. शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को सात साल तक डेट किया था. 

Advertisement

वैसे कोरोना काल में करीना कपूर खान, अनीता हसनंदानी भी मां बनने वाली हैं. अनीता-करीना की तरफ से तो ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं, लेकिन अमृता या फिर अनमोल की तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया गया था. दोनों अमृता और अनमोल सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं है. वे काफी प्राइवेट जिंदगी जीते हैं और ज्यादा शेयर करने में विश्वास नहीं रखते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement