Advertisement

जब सैफ अली खान को किसी और के साथ काम करते देख बौखला जाती थीं Amrita Singh, खुद बताई थी वजह

प्रोफेशनल फ्रंट पर अमृता की जोड़ी सनी देओल, अनिल कपूर संग सुपरहिट रही, लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस ने 12 साल छोटे सैफ अली खान संग शादी रचाई. सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी. दोनों की शादी लगभग 13 साल चली और बाद में दोनों अलग हो गए.

सैफ अली खान, अमृता सिंह सैफ अली खान, अमृता सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • 13 साल चली सैफ-अमृता की शादी
  • तलाक के बाद बेहद खुश रहीं अमृता
  • दोनों के हैं दो बच्चे- सारा और इब्राहिम

इंडस्ट्री में 80 के दशक में अमृता सिंह का बोलबाला था. अमृता ने अपने काम, एक्टिंग, परफॉर्मेंस और खूबसूरती से एक अलग पहचान बनाई थी. अमृता ने फिल्म इंडस्ट्री में कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस जहां प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेसफुल रहीं वहीं दूसरी तरफ पर्सनल लाइफ में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. अमृता सिंह 9 फरवरी को अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्म 'बेताब' में अमृता, सनी देओल के अपोजिट नजर आई थीं. पहली फिल्म से ही अमृता ने फैन्स के बीच अपनी पहचान बना ली थी.

Advertisement

प्रोफेशनल फ्रंट पर अमृता की जोड़ी सनी देओल, अनिल कपूर संग सुपरहिट रही, लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस ने 12 साल छोटे सैफ अली खान संग शादी रचाई. सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी. दोनों की शादी लगभग 13 साल चली और बाद में दोनों अलग हो गए. 

शादी के बाद अमृता सिंह सिमी ग्रेवाल के 'रॉनडवू विद सिमी ग्रेवाल' में सैफ अली खान संग नजर आई थीं. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले थे. अमृता ने जब सैफ संग शादी की तो वह 33 साल की थीं. सैफ 21 साल के थे. अमृता को बिकिनी पहनना पसंद नहीं था. वह खुद को काफी घरेलू मानती थीं. शादी के बाद अमृता काफी बदल गई थीं. इस बात का जिक्र उन्होंने इंटरव्यू में किया. देखें वीडियोः

Advertisement

https://www.youtube.com/watch?v=l5LQmODJ4wQ

अमृता ने बयां किया पूरा किस्सा
अमृता ने कहा कि मैं काफी बिंदास और खुलकर बोलने वाली एक्ट्रेस थीं, लेकिन शादी के बाद वह बदल गई थीं. अमृता कहती हैं कि वह मेरी उम्र थी. मैं अपनी लाइफ में सुंतुष्ट भी थी. खुद की शर्तों पर जीती थी. अभी भी मैं काफी मजबूत, जेंटल और स्लो बढ़ने वाली हूं. मुझे बिकिनी पहनना शुरू से ही पसंद नहीं रहा. मैं थोड़ा बहनजी टाइप थी. मुझे लगता है कि मैंने हमेशा से ही खुद को प्रोटेक्ट करके रखा है. लोग मेरे पास बात करने आते थे तो वे दो बार सोचते थे. 

सैफ-अमृता के तलाक पर बोलीं Sara Ali Khan, 'अलग घर में रहकर दोनों ज्यादा खुश थे'

अमृता और सैफ के बीच भी अनबन रही. हर कपल की तरह इन दोनों में भी झगड़े हुए, लेकिन दोनों ही मजबूती से आगे बढ़े. सैफ जब दूसरी एक्ट्रेसेस संग काम करते थे तो अमृता कहीं न कहीं इनसिक्योर महसूस करती थीं. सिमी ग्रेवाल के चैट शो में एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं झूठ बोलती दिखूंगी अगर मैंने इस बात के लिए न कहा तो. मुझे इनसिक्योरिटी होती थी. हम दोनों की अपनी परेशानियां रहीं. लड़ाइयां हुईं. मुझे लगता है कि एक महिला के लिए ऐसा महसूस करना आम बात होती है. वह कहीं न कहीं इनसिक्योर महसूस करती है, जब वह अपने पति को किसी दूसरी महिला के साथ काम करते देखती है तो. मैं जानती हूं कि इससे पहले मुझे लाइफ में और भी कई चीजों के लिए बुरा लगा है तो मैं खुद को मना लेती थी. रोती थी, लड़ती थी, साधारण चीजें करती थीं जो एक महिला चाहती है. कई बार ऐसा लगता था कि मैं सैफ का सिर तोड़ दूं फ्राइंग पैन मारकर. इसपर सैफ मजाक करते हुए कहते हैं कि अमृता उनके साथ ऐसा कर भी चुकी हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement