Advertisement

पत्नी अंगिरा की विदाई पर खुद रो पड़े आनंद तिवारी, एक्ट्रेस बोलीं- सही हाथों में हूं

यूं तो विदाई में अक्सर दुल्हन रोती हैं लेक‍िन अंगिरा और आनंद की शादी में आनंद भावुक होते नजर आए. अंगिरा ने शादी के बाद विदाई की फोटो साझा की है, जिसमें वे पति आनंद के आंसू पोंछती नजर आ रही हैं.

अंगिरा धर-आनंद तिवारी अंगिरा धर-आनंद तिवारी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • शादी पर आनंद तिवारी भावुक हो उठे
  • अंगिरा ने विदाई से शेयर की क्यूट फोटो
  • 30 अप्रैल को दोनों ने की शादी

एक्ट्रेस अंगिरा धर और एक्टर-डायरेक्टर आनंद तिवारी ने 30 अप्रैल को प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली. शादी के डेढ़ महीने बाद उन्होंने अपनी वेड‍िंग फोटो शेयर कर फैंस संग यह खुशखबरी साझा की थी. अब अंगिरा शादी के खूबसूरत पलों को एक के बाद एक शेयर कर रही हैं. इस कड़ी में अब एक और तस्वीर जुड़ गई है जो कि बेहद खास है. 

Advertisement

यूं तो विदाई में अक्सर दुल्हन रोती हैं लेक‍िन अंगिरा और आनंद की शादी में आनंद भावुक होते नजर आए. जी हां, अंगिरा ने शादी के बाद विदाई की फोटो साझा की है जिसमें वे पति आनंद के आंसू पोंछती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अंगिरा ने लिखा- 'आपको पता है कि आप सही हाथों में हो जब विदाई पर आप नहीं हैं कोई और रो रहा है...' दोनों के मुस्कुराते चेहरे बता रहे हैं कि वे हमेशा के लिए एक-दूसरे का साथ पाकर कितने खुश हैं. 

विक्की कौशल ने किया रिएक्ट 

इस क्यूट मोमेंट पर विक्की कौशल ने भी हार्ट इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया है. हरलीन सेठी लिखती हैं- मेरा दिल भर आया. इससे पहले अंगिरा ने दो और वेड‍िंग फोटोज शेयर की थीं. इनमें लाल जोड़े में दुल्हन बनी अंगिरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं शेरवानी और सिर पर पगड़ी पहने आनंद भी कम हैंडसम नहीं लग रहे. 

Advertisement

21 की उम्र में 8 साल बड़ी एक्ट्रेस से की थी शादी, अब तलाक लेगा ये TV कपल

'उम्र के हिसाब से चलो मैडम', शॉर्ट्स पहन गुलजार से मिलने पर ट्रोल हुईं नीना गुप्ता

आनंद ने दी थी शादी की खबर 

शादी की पहली खबर आनंद ने दी थी. उन्होंने मंडप से अंगिरा संग अपनी वेड‍िंग फोटो शेयर कर लिखा था- 'अंगिरा और मैंने अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए इसमें शादी की मुहर लगा दी है. इस मौके पर हमारे परिवार, करीबी दोस्त और भगवान की मौजूदगी रही. जिस तरह जिंदगी धीरे-धीरे जिंदगी अनलॉक हो रही है, ठीक उसी तरह हम अपनी इस खुशी को आपके साथ अनलॉक करना चाहते थे.' 

आनंद और अंगिरा का पॉपुलर प्रोजेक्ट 

पॉपुलर सीरीज बंद‍िश बैंड‍िट्स के डायरेक्टर आनंद कई फिल्मों में अपनी कॉमिक एक्ट‍िंग से लोगों का मनोरंजन भी कर चुके हैं. वहीं अंगिरा धर, नेटफ्लिक्स की फिल्म लव पर स्क्वायर फुट में विक्की कौशल के साथ नजर आई थीं. लव पर स्क्वायर फुट के बाद अंगिरा को पॉपुलैरिटी मिली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement