Advertisement

Anant Ambani Radhika Merchant Pre-Wedding: जश्न की आखिरी रात, महाआरती के बाद लकी अली, एकॉन मचाएंगे धमाल

Anant Ambani Radhika Merchant Pre-Wedding Last Day Schedule: पहले दिन पॉप सिंगर रिहाना के परफॉर्मेंस ने लाइमलाइट लूटी तो वहीं दूसरे दिन पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का दबदबा रहा. लेकिन अब तीसरे दिन का शेड्यूल सामने आया है. जहां बॉलीवुड सिंगर्स से लेकर हॉलीवुड सितारे तक शिरकत करते नजर आएंगे.

एकॉन, अनंत-राधिका, लकी अली एकॉन, अनंत-राधिका, लकी अली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

Anant Ambani Radhika Merchant Pre-Wedding Last Day Schedule: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का आज आखिरी दिन है. इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड से लेकर हर फील्ड के दिग्गजों को इनवाइट किया गया है. पहले दिन पॉप सिंगर रिहाना के परफॉर्मेंस ने लाइमलाइट लूटी तो वहीं दूसरे दिन पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का दबदबा रहा. लेकिन अब तीसरे दिन का शेड्यूल सामने आया है. जहां बॉलीवुड सिंगर्स से लेकर हॉलीवुड सितारे तक शिरकत करते नजर आएंगे. आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल...

Advertisement

वनतारा में सेलिब्रेशन की आखिरी रात 

रविवार 3 मार्च को हो रहे इस इवेंट की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से ही हो चुकी है. 10:30 बजे से दोपहर दो बजे तक गजवन में टस्कर ट्रेल्स का आयोजन किया गया. इसकी ड्रेस कोड कैजुअल रखी गई थी. वनतारा में हाथियों के व्यू के साथ मेहमानों के खाने पीने का इंतजाम किया गया था. 

फिर कुछ देर आराम का दिया गया. इसके बाद का कार्यक्रम 6 बजे से होना है. इसका नाम वैली ऑफ गॉड्स में हस्ताक्षर दिया गया है. यहां ड्रेस कोड भारतीय परंपरा अनुसार रखी गई है. प्यार के वादों का सेलिब्रेशन किया जाएगा. मेहमानों को भारतीय परंपरा और रीति रिवाजों से रूबरू कराया जाएगा. 

आखिरी दिन का शेड्यूल

महा आरती के बाद एकॉन का परफॉर्मेंस

इसके बाद महा आरती का आयोजन है, जिसके बाद तारों की छांव में गेस्ट को डिनर परोसा जाएगा. आखिरी रात के जश्न को यादगार बनाने के लिए प्रीतम, श्रेया घोषाल, उदित नारायण, शान, सुखविंदर सिंह, मोहित चौहान, मोनाली ठाकुर, अरिजीत सिंह, लकी अली और नीति मोहन को बुलाया गया है. जाहिर है ये आखिरी रात बॉलीवुड नाइट्स होने वाली है. 

Advertisement

हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ बॉलीवुड के दिग्गज समां बांधते दिखेंगे, बल्कि हॉलीवुड स्टार एकॉन भी परफॉर्म करेंगे. इस आफ्टर पार्टी में एकॉन के बाद सुखबीर और हार्डी संधु भी स्टेज पर धमाल मचाएंगे. वनतारा निवास की ये लास्ट नाइट कई मायनों में खास होने वाली है.  

बीते दो दिन क्या रहा खास

बता दें, पिछले दो दिन में कई यादगार परफॉर्मेंस हुए हैं. पहले दिन हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना ने स्टेज पर धुआंधार परफॉर्म किया था. वहीं मुकेश अंबानी की बेटे अनंत अंबानी के लिए दी स्पीच ने लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं सभी गेस्ट्स को वनतारा की सैर कराई गई. सभी को भारतीय हैरीटेज से रूबरू कराया गया. दूसरे दिन दिलजीत दोसांझ की ग्रैंड लेवल परफॉर्मेंस हुई. इनकी धुनों पर सभी बॉलीवु़ड सितारे नाचते दिखाई दिए. इसी के साथ कई सेलिब्रिटीज गरबा करते भी स्पॉट हुए. इस पूरे सेलिब्रेशन के दौरान अंबानी परिवार से लेकर दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करीना कपूर तक के लुक्स वायरल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement