Advertisement

दोस्त आर्यन खान-अरबाज मर्चेंट की बेल से खुश अनन्या के भाई, शेयर की Photos

बॉलीवुड इस खबर से खुश है और शाहरुख खान को आर्यन की वापसी की बधाइयां भी मिलनी शुरू हो गई हैं. इस खास मौके पर आर्यन और अरबाज के दोस्त अहान पांडे भी बहुत खुश हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर आर्यन और अरबाज संग अपनी चाइल्डहुड फोटोज शेयर की हैं.

आर्यन खान, अहान पांडे आर्यन खान, अहान पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • अहान ने आर्यन-अरबाज संग शेयर की थ्रोबैक फोटोज
  • आज जेल से छूट कर मन्नत पहुंच सकते हैं आर्यन खान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आखिरकार बेल मिल ही गई. आर्यन को बेल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा और उन्होंने 25 दिन जेल में गुजारे. उनके साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को भी बेल मिल गई है. बॉलीवुड इस खबर से खुश है और शाहरुख खान को आर्यन की वापसी की बधाइयां भी मिलनी शुरू हो गई हैं. इस खास मौके पर आर्यन और अरबाज के दोस्त अहान पांडे भी बहुत खुश हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर आर्यन और अरबाज संग अपनी चाइल्डहुड फोटोज शेयर की हैं.  

Advertisement

अहान पांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटोज शेयर की हैं. एक तस्वीर अहान और आर्यन के स्कूल डेज की है. इसमें वे स्कूल बैग पीठ में टांगे नजर आ रहे हैं. इसके अलावा दूसरी फोटो अहान और अरबाज की है. फोटो में अरबाज कार चलाते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अहान पीछे बैठे हुए हैं. तीसरी फोटो की बात करें तो ये फोटो सबसे क्यूट है. इसमें आर्यन और अहान बाथरूम में हैं और हैंड वॉश करते नजर आ रहे हैं. दोनों की ये फोटो भी स्कूल डेज की लग रही है.

आर्यन और अहान

ड्रग्स केस: आर्यन खान का बेल ऑर्डर जारी, आज जेल से आ सकते हैं बाहर, माननी होंगी ये शर्तें

अयान ने शेयर की क्यूट फोटोज

बता दें कि अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे, आर्यन और अरबाज के अच्छे दोस्त हैं. दोनों को कई बार आर्यन संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया है. अब जब अहान के दोनों दोस्त जेल से छूट कर आ रहे हैं तो अहान की खुशी का भी ठिकाना नहीं है. अपने अपने दोस्तों से मिलने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं. वे अपने दोनों दोस्तों को कितना मिस कर रहे थे इस बात का अंदाजा उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई क्यूट चाइल्डहुड फोटोज से लगाया जा सकता है.

Advertisement
अरबाज संग अहान
आर्यन संग अहान

जल्द छूट जाएंगे आर्यन-अरबाज

मामले की बात करें तो ड्रग्स केस में आर्यन और अरबाज को एनसीबी ने कस्टडी में लिया था जिसके बाद दोनों को मुंबई के आर्थर रोड जेल शिफ्ट कर दिया गया. मामला किला कोर्ट से सेशन कोर्ट शिफ्ट हुआ मगर बेल रिजेक्ट हो गई. इसके बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा और सुनवाई में आर्यन खान को बेल दे दी गई. ऐसी उम्मीद है कि आज आर्यन अपने घर मन्नत पहुंच जाएंगे जहां उनके घरवाले बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement