Advertisement

Gehraiyaan में Ananya Panday ने दिए इन्टिमेट सीन्स, देखकर नाराज हुए पिता चंकी पांडे?

अनन्या पांडे ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से किया था. इसमें वह टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया संग नजर आई थीं. अनन्या पांडे ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है.

अनन्या पांडे अनन्या पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • 'गहराइयां' 11 फरवरी को हो रही रिलीज
  • अनन्या ने दिए इन्टिमेट सीन्स

डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने को तैयार है. मॉर्डन रिलेशनशिप और ब्रेकअप पर आधारित इसकी कहानी में कई इन्टिमेट सीन्स भी हैं. दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज से पहले अनन्या पांडे ने बताया कि आखिर इतने ज्यादा इन्टिमेट सीन्स देखकर परिवार किस तरह रिएक्ट करने वाला है. खासकर पिता चंकी पांडे.

Advertisement

अनन्या ने किया रिएक्ट
अनन्या पांडे ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से किया था. इसमें वह टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया संग नजर आई थीं. अनन्या पांडे ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है. हालांकि, खुद को बाकी के स्टार किड्स से कम कॉन्फिडेंट पाने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे अब ह्यूमन रिलेशनसिप बेस्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं. 

ई-टाइम्स संग बातचीत में अनन्या पांडे ने कहा, "मैं बहुत एक्साइटेड हूं. मेरे पास जो भी स्क्रिप्ट आती है, वह मेरी मां पढ़ती हैं, लेकिन पापा नहीं. जब भी मैं कुछ करने का निर्णय लेती हूं तो मैं कुछ खास उन्हें नहीं बताती हूं. वह हमेशा मेरी चीजों को बहुत फ्रेश तरह से देखना पसंद करते हैं. मेरे पैरेंट्स मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर हैं. मेरे क्रिटिक्स भी हैं. वह क्या सोचते हैं, इसपर मैं ध्यान देना चाहूंगी. उम्मीद करती हूं कि मेरी बहन रायसा इस फिल्म को पसंद करे. उसको मनाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि वह एक फिल्ममेकर बनना चाहती है. हालांकि, उसको ट्रेलर पसंद आया है."

Advertisement

दीपिका ने दिए इंटीमेट सीन्स, 'गहराइयां' देखकर कैसा है रणवीर सिंह का रिएक्शन

दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म में काफी इन्टिमेट सीन्स दिए हैं. रणवीर सिंह ने ट्रेलर को मूडी, सेक्सी और इंटेंस बताया है. साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट से साफ कर दिया है कि उन्हें दीपिका के इंटिमेट सीन्स से कोई दिक्कत नहीं है. रणवीर सिंह ने लिखा, "मूडी, सेक्सी और इंटेंस, Domestic noir? मुझे साइन अप कर लो. मेरे सभी फेवरेट इसमें हैं. शकुन बत्रा, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा, नसीर द लीजेंड और मेरी बेबी गर्ल तो Fazillion buxxx की तरह दिख रही हैं. इन सब में सबसे सेक्सी करण जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement