
IPL 2021 का आगाज हो चुका है, जिसके अभी तक 3 मैच खेले जा चुके हैं. पिछले मैच की बात करें तो वो कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया था. इस मैच को शाहरुख खान की टीम KKR ने 10 रन से जीत लिया. ऐसे में क्रिकेट के फैंस ने ये मैच बेहद दिलचस्पी से देखा. उन फैंस में से हैं अनन्या पांडे. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि वे इस मैच के समय शाहरुख की बेटी सुहाना खान और शनाया कपूर को मिस कर रही हैं.
सुहाना-शनाया को मिस करती दिखीं अनन्या
ये फोटो अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इस पिक्चर में देखा जा सकता है एक्ट्रेस रिलैक्स दिख रही हैं. उन्होंने पिक्चर को शेयर करते हुए सुहाना और शनाया को टैग किया और लिखा कि वे उन्हें याद कर रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस ने टीम KKR की टी-शर्ट भी पहनी हुई है, वहीं उन्होंने टीम KKR को टैग करते हुए लिखा, "कोरबो लोरबो जीतबो रे" आपको बता दें ये टीम KKR का एंथम सांग है.
रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अनन्या, शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान के साथ मैचेस देखने स्टेडियम जाया करती थीं. अनन्या, सुहाना और शनाया की कई फोटोज देखने को मिली, जहां तीनों ही टीम की टी-शर्ट पहनकर चीयर करती दिखाई दीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे पिछली बार फिल्म खाली पीली में नजर आईं थी. इसमें उन्होंने ईशान खट्टर संग काम किया था. फिल्म में दोनों के काम को भी अच्छा रिस्पॉन्ड मिला था.
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनन्या की आने वाली फिल्मों में शकुन बत्रा की फिल्म शामिल है, लेकिन इस फिल्म का टाइटल अभी तक डिस्क्लोज नहीं किया गया है. आपको बता दें फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.