
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने साल 2019 में एक्टिंग डेब्यू किया था. फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में वह तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ संग स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. फिल्म इंडस्ट्री में अनन्या पांडे को तीन साल हो गए हैं. तीनों साल इनके सक्सेसफुल रहे हैं. इस दौरान अनन्या पांडे छह फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और वह 'स्टार' बन चुकी हैं. अनन्या पांडे की ही तरह इनकी बेस्टफ्रेंड्स सुहाना खान (Suhana Khan) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. 'द आर्चीज' में सुहाना नजर आने वाली हैं. वहीं, 'बेधड़क' से शनाया डेब्यू करने वाली हैं.
अनन्या ने दीं टिप्स
हाल ही में इंडिया टुडे संग बातचीत में अनन्या पांडे से पूछा गया कि वह अपनी बेस्टफ्रेंड्स सुहाना और शनाया को उनकी एक्टिंग डेब्यू पर क्या सीक्रेट टिप्स देना चाहेंगी. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं कोई नहीं होती हूं उन्हें टिप्स देने वाली. मैं खुद अपने आप चीजों की शुरुआत की थी. हालांकि, यह बात जरूर है कि जब हम तीनों बहुत छोटी थीं, तो तीनों ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. हम हमेशा एक्टिंग के बारे में और एक्ट्रेस बनने के सफर के बारे में बात करते रहते थे. हम सभी एक-दूसरे से टिप्स लेते हैं.
Chunky Pandey को Farah Khan का करारा जवाब, बोलीं- अपनी बेटी संभाल पहले
अनन्या पांडे के साथ तारा सुतारिया, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने भी करियर की शुरुआत की थी. क्या अनन्या पांडे इनमें से किसी से भी करियर को लेकर कोई प्रेशर महसूस करती हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, "प्रेशर से ज्यादा, मैं मोटिवेट महसूस करती हूं सारा, जाह्नवी और तारा से. सभी बहुत अच्छा काम कर रही हैं. हर कोई अपने करियर में आगे बढ़ रहा है. ऐसे में मैं प्रेशर से ज्यादा मोटिवेशन की तरह उन लोगों को देखती हूं."
व्हाइट बिकिनी में Ananya Pandey का सेंशुअस लुक, बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान बोलीं- wowwww...
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा संग फिल्म 'लाइगर' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा इनके पास सिद्धांत चतुर्वेदी संग फिल्म 'खो गए हम कहां' भी है, जिसकी शूटिंग में आजकल अनन्या पांडे व्यस्त चल रही हैं. इसके अलावा अनन्या पांडे के पास और दो प्रोजेक्ट्स हैं, जिनके बारे में अभी के लिए उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है.