
अनन्या पांडे की मचअवेटेड सीरीज 'कॉल मी बे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी ये सीरीज कहानी है साउथ दिल्ली के अमीर घराने की लड़की की, जो प्रिंसेस लाइफ जीती है. लेकिन उसकी जिंदगी तब करवट लेती है, जब अपनी उसे अपनी लग्जूरियस लाइफस्टाइल छोड़कर मुंबई में भटकना पड़ता है. अपनी पहचान बनाने के लिए वो मायानगरी में स्ट्रगल करती है.
कैसा है ट्रेलर?
फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. अनन्या पांडे अपने रोल में फिट बैठ रही हैं. ऐसा लगता है जैसे ये सैसी रोल उन्हें ध्यान में रखकर लिखा गया है. एक्ट्रेस का स्वैग, क्लासी अंदाज इंप्रेस करता है. सीरीज में अनन्या पांडे बेला यानी बे के रोल में हैं. वो लड़की जो रईस घराने में पैदा हुई है. विरासत में उसे संपत्ति मिली है.
सब कुछ उसके इशारों पर होता है. नौकर उसके चारों तरफ हैं. डिज्नी प्रिसेंस लाइफ जीने वाली बेला अचानक से मिडिल क्लास लड़की बनकर स्ट्रगल करती है. उसके बैंक कार्ड ब्लॉक हो जाते हैं. फिर दिल्ली की पेज 3 पार्टीज की शान रहने वाली बेला मुंबई जाती है. वो अब ऑटो की सवारी करती है. वो मुंबई के मीडिया हाउस में नौकरी करती है. अपने काम खुद करती है.
'कॉल मी बे' सीरीज 6 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. अनन्या के साथ फिल्म में वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, मिनी माथुर भी नजर आएंगे. सीरीज को कोलिन डी कुन्हा ने डायरेक्ट किया है. वर्कफ्रंट पर अनन्या पांडे की पिछली रिलीज मूवी 'खो गए हम कहां' थी. इसके बाद वो 'खेल खेल में', 'बैड न्यूज' में कैमियो रोल में नजर आईं.
अनन्या की अपकमिंग फिल्मों में 'CTRL' और 'शंकरा' हैं. फैंस अनन्या को उनकी चुलबुली इमेज के लिए जानते हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में अनन्या ने डेब्यू किया था. फिर 'पति पत्नी और वो', 'खाली पीली', 'गहराइयां', 'ड्रीम गर्ल 2' में दिखीं.
अनन्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. कभी आदित्य रॉय कपूर संग ब्रेकअप तो कभी हार्दिक पंड्या संग अफेयर को लेकर वो गॉसिप गलियारों में छाई रहती हैं.