Advertisement

अनन्या पांडे को मिला Harper's Bazaar Spotlight Actor of the year अवॉर्ड

एक्ट्रेस अनन्या पांडे को Harper's Bazaar Women of the Year Awards 2024 में Spotlight Actor of the year अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई में किया गया था.

एक्ट्रेस अनन्या पांडे को Harper's Bazaar के Spotlight Actor of the year अवॉर्ड से नवाजा गया. एक्ट्रेस अनन्या पांडे को Harper's Bazaar के Spotlight Actor of the year अवॉर्ड से नवाजा गया.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

महाराष्ट्र के मुंबई में आयोजित Harper's Bazaar Women of the Year Awards 2024 में अभिनेत्री अनन्या पांडे को 'Spotlight Actor of the year' अवॉर्ड से नवाजा गया. इस दौरान ब्लैक इवनिंग गाउन में ग्लैमरस दिख रहीं अभिनेत्री ट्रॉफी थामे हुए बेहद खुश नजर आईं.

अवॉर्ड लेने के बाद अनन्या ने कहा, 'फिल्म मेकर और राइटर्स अब महिलाओं की असली क्षमता को पहचानकर उन्हें बेहतरीन भूमिकाएं दे रहे हैं.' उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड उनके लिए बहुत मायने रखता है, क्योंकि इस बार उन्हें उनके परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'महिलाएं अब अपनी शर्तों पर जीत रही हैं' Harper's Bazaar Women of the Year Awards में बोलीं इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन

आभार जताते हुए अनन्या ने कहा,'यह काफी स्पेशल अवॉर्ड है, क्योंकि यह एक्टिंग के लिए मिला है. ऐसा पहली बार है, जब मुझे इनमें से कुछ पुरस्कार मिले हैं. इसलिए, मैं सभी की बहुत आभारी हूं. मैं ईमानदारी के साथ उन लोगों की प्रोडक्ट हूं, जिनके साथ मैं काम करती हूं. चाहे वह एक्टर हों, डायरेक्टर हों, राइटर हों, प्रोड्यूसर हों या फिर सेट पर मौजूद दूसरे डिपार्टमेंट के लोग हों.'

यह भी पढ़ें: पैरालंपिक स्टार अवनी लेखरा ने जीता Harper's Bazaar Sportswoman of the Year का अवॉर्ड 

यह भी पढ़ें: Harper's Bazaar Women of the Year Awards: नीरजा बिड़ला Philanthropist of the Year अवॉर्ड से हुईं सम्मानित

Advertisement

अनन्या ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हम (महिलाएं) अपने लिए जगह बना रहे हैं. एक्ट्रेस होने के लिए यह बहुत बढ़िया समय है.' बता दें कि यंग बॉलीवुड स्टार ने 5 साल पहले करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. तब से अनन्या ने एक लंबा सफर तय किया है. इस साल, उन्होंने दिलचस्प स्क्रिप्ट चुनकर अपने अभिनय को साबित किया और फिल्म CTRL और सीरीज 'कॉल मी बे' में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया.

ये भी पढ़ें: ईशा अंबानी को मिला Harper's Bazaar Icon of the Year अवॉर्ड, मां और बेटी को किया समर्पित

अनन्या ने 'गहराइयां' और 'खो गए हम कहां' जैसी फिल्मों के जरिए आज के युवाओं की जीवनशैली और डिजिटल दुनिया की जटिलताओं को पर्दे पर उतारा है. अनन्या का 'So Positive' कैंपेन भी साइबर-बुलिंग के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: Harper's Bazaar Awards: गौरी खान को मिला 'Best Interior Designer' का खिताब 

बता दें कि Harper's Bazaar Women of the Year Awards 2024 में उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ईशा अंबानी को Icon of the Year, गौरी खान को Interior Designer of the Year और नीरजा बिड़ला को Philanthropist of the Year के अवॉर्ड से नवाजा गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Harper's Bazaar Women of the Year Awards में ईशा अंबानी, गौरी खान और नीरजा बिड़ला का डंका 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement