
अनन्या पांडे को कौन नहीं जानता. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बनाई है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपना हर पल फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. आज अनन्या की मां भावना पांडे का जन्मदिन है और एक्ट्रेस ने अपनी मां को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए बर्थडे विश किया है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जहां उन्होंने अपनी मां की चेहरे की तुलना प्यार से की है. उनकी ये स्पेशल पोस्ट खूबसूरत कैप्शन के साथ काफी वायरल हो रही है.
अनन्या पांडे ने किया मां को विश
अपनी मां के जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "अगर प्यार का कोई चेहरा होता, तो वो आपका होता....हैप्पी बर्थडे मम्मा, जिंदगी भर का प्यार आपके लिए.”
पिक्चर्स में देखा जा सकता है एक्ट्रेस ने व्हाइट टॉप के साथ ब्लू जींस पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने एक सिंपल नेकलेस और ग्रे कलर का हैण्डबैग भी कैरी किया हुआ है. जबकि उनकी मां भावना बेहद खूबसूरत वन पीस में बेहद सुंदर लग रही हैं, इसी के साथ उन्होंने रेड कलर के शेड्स भी कैरी किए हुए हैं.
प्रेग्नेंसी के बाद नीना गुप्ता ने क्यों किसी और से नहीं की शादी? बताई वजह
इससे पहले एक्ट्रेस ने फादर्स डे पर अपने पिता चंकी पांडे को विश करते हुए उन्हें सबसे ‘कूल’ बताया था. बॉलीवुड के जाने माने एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक्ट्रेस बॉलीवुड में तीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और उनके काम को भी काफी सराह जाता है. उनका एक मजेदार वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पापा चंकी पांडे के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. यह गाना चंकी पांडे और गोविंदा की फिल्म 'आंखे' का है, और अनन्या इस सॉन्ग पर डांस कर रही हैं.
जब काइली को Kiss करने के बाद लड़के ने किया होठों पर कमेंट, बना बिलियनेयर बनने की वजह
अनन्या पांडे वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वे 'पति पत्नी और वो' में नजर आईं. आपको बता दें फिल्म 'खाली पीली' में भी उन्होंने काफी धमाल मचाया था. अनन्या पांडे एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ भी फिल्म में नजर आने वाली हैं.