Advertisement

Ananya Panday ने छोटी बहन को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा- हैप्पी बर्थडे चुहिया...

अनन्या पांडे कि छोटी बहन राइसा पांडे का आज बर्थडे है. अनन्या ने राइसा के बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है. फोटोज में अनन्या और उनकी बहन के बीच क्यूट बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है.

अनन्या पांडे और उनकी बहन अनन्या पांडे और उनकी बहन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • आज अनन्या पांडे की छोटी बहन का बर्थडे है
  • अनन्या ने स्पेशल पोस्ट के साथ बहन को विश किया है

ग्लैमर वर्ल्ड की शाइनिंग स्टार अनन्या पांडे आज अपनी लिटिल सिस्टर राइसा पांडे का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अनन्या की बहन राइसा का आज 18वां बर्थडे पर है. बहन के जन्मदिन पर अनन्या काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस ने स्वीट एंड इंटरेस्टिंग पोस्ट के जरिए अपनी बहन को बर्थडे विश किया है.  

बहन की बर्थडे पर अनन्या की स्पेशल पोस्ट

अनन्या ने अपनी छोटी बहन राइसा के 18वें बर्थडे पर बहन संग कई सारे फोटोज शेयर किए है. फोटोज में अनन्या का उनकी बहन संग खास बॉन्ड दिखाई दे रहा है. दोनों बहनें किसी फोटो में हैंगआउट करती हुई नजर आ रही हैं, तो किसी फोटो में दोनों का मस्ती भरा अंदाज किसी के भी दिल को जीत सकता है. अनन्या और राइसा की फोटो देखकर हम तो बस यही कहेंगे कि बहनों के बीच प्यार हो तो अनन्या और राइसा जैसा ही हो. 

Advertisement

प्रिंटेड शर्ट-शॉर्ट्स में नजर आए Ranveer Singh, यूजर्स ने उड़ाया मजाक, बोले- ये हमारे किचन का कपड़ा है 

Hrithik Roshan की Saba Azad संग बजने वाली है शहनाई? दोस्त ने बताई सच्चाई 

खास है अनन्या का कैप्शन

अनन्या ने अपनी क्यूट लिटिल सिस्टर्स संग फोटो शेयर करके हुए कैप्शन भी बेहद खास लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- हैप्पी 18वां बर्थडे चुहिया. तुम मेरी दुनिया हो. अनन्या के कैप्शन से ये तो साफ हो गया है कि वो प्यार से अपनी बहन को चुहिया कहती हैं. है ना इंटरेस्टिंग निक नेम?

फैंस-सेलेब्स दे रहे राइसा को जन्मदिन की बधाई

अनन्या की इस पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई राइसा को बर्थडे विश कर रहा है और उनपर अपना प्यार लुटा रहा है. संजय कपूर और नीलम कोठारी ने कमेंट सेक्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे राइसा. वहीं, कई फैंस भी राइसा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. 

Advertisement

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि अनन्या अपनी फैमिली के काफी करीब हैं. वहीं,अनन्या पांडे की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म गहराइयां रिलीज हुई है. फिल्म को ऑडियंस के मिक्स्ड रिएक्शन मिले. लेकिन एक्ट्रेस की एक्टिंग को फिल्म में काफी सराहा गया. अनन्या अब जल्द ही फिल्म लाइगर में नजर आएंगी. फैंस अनन्या के नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement