Advertisement

अनन्या पांडे-शिल्पा शेट्टी ने लिया इतने लजीज खानों का स्वाद, लेकिन किस बात पर चंकी पांडे के उड़े होश?

अनन्या पांडे और शिल्पा शेट्टी के लिए तो बीता रविवार शानदार रहा. उनका बिंज टाइम इसलिए भी खास रहा क्योंकि ढेर सारे खाने के पैसे उन्हें नहीं देने पड़े बल्कि चंकी पांडे ने दिए. शिल्पा ने फन टाइम का वीडियो भी शेयर किया है.

अनन्या पांडे संग शिल्पा शेट्टी अनन्या पांडे संग शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • शिल्पा-अनन्या ने साथ में किया एंजॉय
  • चंकी पांडे को भारी पड़ गया ये एंजॉयमेंट
  • अपनी फिल्म का डायलॉग मारते आए नजर

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी सेहत का राज फैंस संग शेयर करती रहती हैं. वे अपनी डाइट को लेकर भी सुपर कॉन्शियस रहती हैं. लेकिन शिल्पा को स्ट्रीट फूड से भी काफी लगाव है और वे कई सारे ऐसे वीडियोज शेयर भी कर चुकी हैं, जिसमें जलेबी या समोसे खाती नजर आई हैं. शिल्पा ने हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ मिलकर बिंज किया. शिल्पा और अनन्या के साथ चंकी पांडे भी इसमें शामिल थे. 

Advertisement

शिल्पा-अनन्या का जबरदस्त बिंज 

कस्टर्ड, डोनट्स के अलावा डिलीशियस चॉकलेट प्लेटर्स भी डिश का हिस्सा थे. इसके अलावा और भी कई ऐसी डिशेज थीं जिसे देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ जाए. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने दो फेवरेट गेस्ट्स अनन्या पांडे और चंकी पांडे संग बिंज टाइम स्पेंड करती नजर आईं. वीडियो में असली मजा तो तब आया जब चंकी पांडे ने एंट्री मारी. इतना सारा खाना देखकर वे भी चौंक गए. उन्होंने पूछा कि इन सबका पैसा कौन देगा. इसका जवाब देते हुए शिल्पा कहती हैं कि उन्हीं को पैसा देना होगा.

 

बस इतना सुनते ही चंकी पांडे के हावभाव ही बदल जाते हैं. वे हाउसफुल फिल्म में प्ले किए गए अपने कैरेक्टर के अंदाज में बोलते हैं- 'दे आर जोकिंग'. अनन्या को डिशेज काफी पसंद आ रही हैं. वे शिल्पा से एक खास डिश के बारे में पूछती हैं जिसे शिल्पा गोलगप्पे की तरह बताती हैं. दोनों लोग ही इसका स्वाद लेती हैं और उनके चेहरे पर जो एक्सप्रेशन आते हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि डिश कितनी शानदार है.

Advertisement

ग्रीन बिकिनी में Urfi Javed, किलर डांस मूव्स से ढाया कहर, फैंस बोले- कतई जहर

शिल्पा ने चंकी को कहा थैंक्स

शिल्पा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- इसे कहते हैं रियल बिंज. अनन्या पांडे और मैंने असल में बिंज किया. और जब इतनी सारी डिशेज की पेमेंट कोई और करे तो खाने में स्वाद और भी बढ़ जाता है. @chunkypanday को शानदार ट्रीट के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. Binge at Binge!🤪♥️. अब अनन्या और शिल्पा ने तो इतने ढेर सारे लजीज खाने का स्वाद ले लिया. मगर चंकी पांडे पर क्या बीती होगी ये तो वही जानते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement