Advertisement

अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे ने की बॉयफ्रेंड से सगाई, पहुंचे कई सेलिब्रिटीज

बॉलीवुड में मानों पिछले कुछ समय से शादियों की भरमार आ गई हो. एक के बाद एक लोगों के चहेते कपल शादी के बंधन में बंध रहे हैं. और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे ने भी सगाई कर ली है.

अलाना पांडे अपने मंगेतर के साथ अलाना पांडे अपने मंगेतर के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • अलाना के हुए आइवर
  • अलाना की सगाई में पहुंचे कई सेलिब्रिटीज
  • अलाना ने की बॉयफ्रेंड संग सगाई

अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे ने अपने बॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे से सगाई कर ली. कुछ दिनों पहले ही आइवर मैक्रे ने मालदीव जैसी खूबसूरत जगह अलाना को प्रपोज किया था. जिसकी तस्वीर पर अलाना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की है. उनकी इंगेजमेंट सेरेमनी में बिपाशा बसु और लारा दत्ता जैसी जानी-मानी बॉलीवुड सेलेब्स ने श‍िरकत की थी. 

अलाना ने इंस्टा पर अपने मंगेतर के लिए प्यार भरा नोट लिखा- तुमसे मिलने से पहले मैंने सोचा नहीं था कि किसी इंसान से इतना प्यार हो सकता है. मुझसे बेइंतहा प्यार करने के लिए, खुश रखने के लिए थैंक्यू. तुमने सच में मुझे बहुत खुश कर दिया है, तुम्हारे साथ एक परिवार में आने लिए मुझे इंतजार है. 

Advertisement

क्या था अलाना का सगाई आउटफिट

अलाना ने अपनी सगाई में बेहद प्यारा और सिंपल आउटफिट चुना. ग्रे गाउन के साथ नेकलेस ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. वहीं आइवर भी सफेद शेरवानी पहने काफी डैशिंग नजर आ रहे थे. पार्टी मेंशामिल सेलिब्रिटीज ने भी थीम के हिसाब से हल्के कलर के आउटफिट पहने थे.

सगाई में कौन-कौन थे गेस्ट

ग्लैमर से भरी इस सगाई में कई बॉलीवुड सुपरस्टार शामिल हुए जिसमें लारा दत्ता, बिपाशा बसु, चंकी पांडे की वाईफ भी सगाई अटेंड करने पहुंची. साथ ही सलमान खान को छोड़कर उनका पूरा परिवार खुशियों में शामिल होने पहुंचा. पार्टी की तस्वीरें ब‍िपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अलाना और आइवर को बधाइंया देते हुए लिखा- हमेशा साथ रहे.

जल्द मां बनेंगी एवलिन शर्मा, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते साझा की तस्वीरें 

Advertisement

कैसी थी अरेंजमेंट

इंगेजमेंट वेन्यू काफी खूबसूरती से सजाया गया था. तरह तरह के फूलों से डेकोरेटेड इंगेजमेंट वेन्यू शानदार था. हर जगर लाईटिंग ने वेन्यू को और भी अच्छा बना दिया. साथ ही महमानों के बैठने के लिए भी काफी आरामदायक इंतजाम किया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement