Advertisement

Anek Trailer: कैसे साबित होता है हम सिर्फ इंडियन हैं? आयुष्मान खुराना की 'अनेक' ने उठाया सवाल

Anek Trailer: आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में आयुष्मान अपने करियर में पहली बार एक अंडरकवर कॉप की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी नॉर्थ ईस्ट इंडिया में सेट है.

आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST
  • आयुष्मान बने कॉप
  • क्या है अनेक की कहानी?
  • दमदार है ट्रेलर

Anek Trailer: आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म अनेक दर्शकों को एक जरूरी मिशन पर ले जाने के लिए तैयार है. यह एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. अनेक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में आयुष्मान अपने करियर में पहली बार एक अंडरकवर कॉप की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बड़े पैमाने और बड़े कैनवस पर फिल्माई गई इस फिल्म को नॉर्थ ईस्ट में असाधारण लोकेशन्स पर शूट किया गया है. फिल्म में न केवल दिलचस्प कंटेंट है, बल्कि ग्रिपिंग एक्शन सीक्वेंसेज भी दिखाए जाने वाले हैं.

Advertisement

रिलीज हुआ अनेक का ट्रेलर

अनेक में कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म के ट्रेलर में बात करने के लिए बहुत कुछ है. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की पिछली फिल्मों मुल्क, आर्टिकल 15 और थप्पड़ की तरह, इस फिल्म से भी हम बड़े पर्दे पर कुछ अलग दिखाने की उम्मीद कर रहे हैं.

फिल्म को लेकर आयुष्मान खुराना ने कहा, 'अनेक सही में एक भारतीय होने की भावना का जश्न मनाती है. अनुभव सर ने इस फिल्म के साथ अपनी भावुक कहानी के साथ एक नया बेंचमार्क स्थापित किया हैं. मेरे किरदार जोशुआ ने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से उन चीजों को करने के लिए मजबूर किया जो मैंने पहले कभी नहीं किया था. सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण के साथ मैंने इस किरदार को फिल्म के लिए अनुभव की गई हर चीज को जीवंत करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट दिया.'

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 2 के लिए करोड़ों ले रहे Kartik Aaryan, किसे मिल रही कितनी फीस?

फिल्म को लेकर अनुभव ने की बात

इस फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा कहते हैं, 'अनेक मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म रही है. यह एक ऐसे विषय पर आधारित है जिसके बारे में शायद कम बोला जाता है. यह इस तथ्य पर फिर से जोर देता है कि हमारी संस्कृतियों, परंपराओं, भाषाओं में भिन्नता होने के बावजूद भारत एक देश के रूप में ऊपर उठ सकता है और जीत सकता है. तो हमारे रास्ते में आने वाली सभी चुनौतियों के बावजूद चाहे वह कठिन इलाके में शूटिंग हो या महामारी के दौरान फिल्मिंग करना हो, हम आगे बढ़े. मुझे गर्व हो रहा है कि हमने इस फिल्म के साथ जो कुछ भी निर्धारित किया है, वह सब कुछ पूरा कर लिया है.'

क्या Dhanush ने पेरेंट्स को लेकर बोला झूठ? मद्रास हाई कोर्ट ने एक्टर को भेजा समन

वहीं निर्माता भूषण कुमार का कहना हैं, ''जब अच्छी कहानी कहने की बात आती है तो अनुभव सिन्हा ने अपने लिए एक जगह बनाई है. 'अनेक' सिनेमा की एक और शानदार फिल्म है. दर्शकों और आयुष्मान के प्रशंसकों के पास इस फिल्म में देखने के लिए बहुत कुछ है और वह इस भूमिका को अपनाने और दर्शकों के लिए इसे यादगार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.'

Advertisement

आयुष्मान खुराना और एंड्रिया केविचुसा की फिल्म अनेक को भूषण कुमार की टी-सीरीज और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स ने मिलकर प्रोड्यूस की है. यह फिल्म 27 मई 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement