Advertisement

अनिल कपूर ने शेयर की फर्स्ट स्टैंडर्ड की थ्रोबैक फोटो, पहचानना मुश्किल

रोमांस हो, एक्शन हो या कॉमेडी, या फिर कोई संवेदनशील किरदार, अनिल ने हर एक किरदार के साथ न्याय किया और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अनिल सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग जुड़ते रहते हैं और अपने जीवन की यादें साझा करते हैं.

अनिल कपूर अनिल कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST
  • अनिल कपूर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • नहीं आ रहे पहचान में

एक्टर अनिल कपूर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हुए 4 दशक का समय हो चुका है. इतने लंबे वक्त इंडस्ट्री में काम करने के बाद अनिल कपूर ने जो मुकाम हासिल किया है वो अपने आप में अद्भुत है. रोमांस हो, एक्शन हो या कॉमेडी, या फिर कोई संवेदनशील किरदार, अनिल ने हर एक किरदार के साथ न्याय किया और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पेहचान बनाई है. अनिल सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग जुड़ते रहते हैं और अपने जीवन की यादें साझा करते हैं.

Advertisement

अनिल कपूर की बहुत पुरानी तस्वीर

हाल ही में अनिल कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की. ये फोटो उनसे स्कूल के दिनों की थी. फोटो शेयर करने के साथ अनिल ने फैंस से पूछा कि वे इसमें कहां हैं. बस फिर क्या था फैंस भी फोटो में अनिल को ढूंढ़ने लग गए. मगर ये काम इतना आसान भी नहीं. भले ही जवानी के अनिल कपूर और अब के अनिल कपूर में ज्यादा अंतर नहीं है मगर बचपन के अनिल कपूर को पहचानना इतना भी आसान नहीं. ये आपको खुद तस्वीर देखकर पता चल जाएगा. 

 

फोटो तबकी है जब अनिल पहली कक्षा में पढ़ते थे. इसमें वे अपने क्लासमेट्स और टीचर्स संग बैठे हैं. अनिल कपूर ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि- मुझे पहचान सकते हैं तो पहचानिए. #1ststandard #throwbackmemories #schooldays. हर एक शख्स अलग-अलग जवाब दे रहा है. मगर फोटो काफी पुरानी है और हल्की सी ब्लर भी है जिस वजह से चेहरा साफ तौर पर पेहचानना मुश्किल हो जा रहा है. 

Advertisement

रिवीलिंग वन ऑफ शोल्डर ब्रालेट-ट्राउजर में Urfi Javed ने दिखाईं अदाएं, यूजर ने क्यों कहा- खतरनाक ड्रेस?

वरुण धवन संग आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर अभी भी फिल्मों में अच्छे रोल्स कर रहे हैं. भले ही लीड रोल्स उन्हें नहीं मिलते मगर एक्टर सपोर्टिंग रोल्स कर के ही अपना जलवा कायम रखे हुए हैं. पिछली बार उन्हें AK vs AK में देखा गया था. इस मूवी में वे अनुराग कश्यप संग एक्टिंग करते नजर आए थे. इसके अलावा उनके पास जुग जुग जियो नाम की एक फिल्म है. इसमें वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement