Advertisement

अनिल कपूर की आवाज-तस्वीर किया इस्तेमाल तो होगी मुश्किल, कोर्ट ने दिया आदेश

अनिल कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपने व्यक्तित्व के अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षा की मांग की है. अनिल की याचिका में कहा गया है कि अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम, आवाज और तस्वीरों के साथ उनकी व्यक्तिगत चीजों का गैरकानूनी इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे उनकी इमेज पर गलत असर पड़ रहा है.

अनिल कपूर अनिल कपूर
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अदालत में एक याचिका दायर की है जिसके तहत एक्टर ने अपने व्यक्तित्व के अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षा की गुहार लगाई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके नाम से इस्तेमाल हो रही चीजों पर एक्टर ने नाराजगी जताई है. एक्टर का मानना है कि इससे उनकी इमेज खराब होती है और पर्सनैलिटी पर असर पड़ता है. अब उन्हें कोर्ट से इस मामले पर राहत मिल गई है.

Advertisement

पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए याचिका
अनिल कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपने व्यक्तित्व के अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षा की मांग की है. अनिल की याचिका में कहा गया है कि अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम, आवाज और तस्वीरों के साथ उनकी व्यक्तिगत चीजों का गैरकानूनी इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे उनकी इमेज पर गलत असर पड़ रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए अनिल ने कोर्ट से समुचित आदेश जारी करने की गुहार लगाई है.

नाम का गलत इस्तेमाल
अनिल कपूर की इस अर्जी में विभिन्न सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म्स जैसे जॉन, डज, पर उनके नाम के इनिशियल AK या पुकार के संक्षिप्त नाम या उनके अभिनीत चरित्रों के नाम लखन, मिस्टर इंडिया, मजनू भाई और झक्कास जैसे शब्दों का गलत इस्तेमाल किया गया है. इतना ही नहीं उनके नाम, तस्वीर या अन्य निजी पहचान का अवैध तौर पर सार्वजनिक और व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है. जो कि बिना उनकी इजाजत या जानकारी के धड़ल्ले से हो रहा है. अनिल ने कोर्ट से मांग की कि इसे रोकने के लिए कानूनी उपाय किया जाए और आदेश जारी कर अदालत एक उदाहरण पेश करे.

Advertisement

एक्टर को मिली राहत

अनिल कपूर को दिल्ली HC से राहत मिल गई है. कोर्ट ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अपना फैसला सुना दिया है. दिल्ली HC ने आदेश दिया कि अनिल कपूर की आवाज, नाम, तस्वीर का उनकी इजाजत के बिना व्यावसायिक मकसद से इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. अनिल ने अपने पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. अब अगर किसी ने उनकी इजाजत के बगैर उनकी फोटो, आवाज या वीडियो का मिसयूज किया तो उसे कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

बिग बी ने भी दी थी अर्जी

हालांकि अनिल कपूर पहले नहीं हैं. इससे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी, कोर्ट में इस तरह की गुहार लगाकर राहत पा चुके हैं. अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल के साथ फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में दिखाई देंगे. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था. फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को एक्टर की बेटी रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement