Advertisement

सोनम के घर पर आने पर अनिल कपूर को होती है दिक्कत, कहा सोफे पर गुजरता है वक्त

Anil Kapoor बॉलीवुड इंडस्ट्री के भले सुपरस्टार हों लेकिन घर में उनकी एक भी नहीं चलती हैं. जब सोनम कपूर आहूजा मुंबई के घर पर आती हैं, तो पापा अनिल को अपने कमरे से तक से समझौता करना पड़ता है. यहां तक की कई बार वे सोफे पर अपनी नींद पूरी करते हैं.

अनिल कपूर अनिल कपूर
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • सोनम के घर आते ही अनिल की हो जाती है ये हालात
  • घर पर बच्चों और वाइफ के सामने नहीं चलती अनिल की

बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन सोनम कपूर मां बनने जा रही हैं. पिछले कुछ समय में उनकी प्रेग्नेंसी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं. हाल ही में सोनम ने अपने घर पर बेबी शॉवर पार्टी रखी थी, जिसमें कई दिग्गजों ने शिरकत भी की थी.

सोनम कपूर के पापा एक्टर अनिल कपूर बेबी के आने की तैयारी को लेकर खासे एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया कि मुंबई के घर पर इन दिनों नन्हें मेहमान के वेलकमिंग को लेकर खूब सारी तैयारियां चल रही हैं. अनिल बताते हैं, 'पूरे घर पर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इसकी सारी जिम्मेदारी सुनिता(वाइफ) ने ले ली है. पूरा घर चेंज कर दिया है. मेरे लिए तो थोड़ी बहुत जगह रखी गई है.'

Advertisement

फिल्म की सक्सेस का सारा क्रेडिट सिर्फ हीरो को मिलता है, ये बदलना चाहिएः कियारा आडवाणी

अनिल आगे कहते हैं, यह बात सच है सोनम जब आती है, तो मैं जगह ढूंढता रहता हूं कि आखिर कहां बैठ सकूं. उधर नहीं जा सकते, इधर नहीं जा सकते. ये कमरा उसने लिया है, ये कमरा आनंद का है, उफ्फ.. मैं पूछता रहता हूं आखिर मेरी जगह कहां है. तो कहते हैं कि जाओ तुम सोफे पर अडजस्ट कर लो. ये बात सौ टका सच है.

 

 

Kabhi Eid Kabhi Diwali में एक और साउथ सुपरस्टार की एंट्री, होगा कैमियो रोल, Salman Khan संग दिखेगी गजब केमिस्ट्री

अनिल अपनी जिंदगी के एक खूबसूरत फेज में पहुंचने वाले हैं. परिवार में थर्ड जनरेशन की एंट्री हमेशा से स्पेशल रही है. ऐसे में बेबी के आने को लेकर किस फीलिंग से गुजर रहे हैं. इसके जवाब में अनिल कहते हैं, जब पहली बार सुना कि नाना बनने जा रहा हूं, तो बहुत खुश हुआ था. लेकिन जैसे-जैसे वक्त करीब आता जा रहा है, मैं थोड़ा टेंशन में आता जा रहा हूं. बस यही दुआ करता रहता हूं कि सबकुछ ठीक-ठाक से हो जाए. नर्वसनेस भी बढ़ती जा रही है. मिक्स फीलिंग सा है, जिसे शायद बयां नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

बता दें, अनिल कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जुग-जुग जियो के प्रमोशन में खासे व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में वे एक ऐसे पिता के किरदार में हैं, जो शादी के 30 साल बाद डिवोर्स की सोचता है. फिल्म में अनिल के ऑपोजिट नीतू कपूर हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement