Advertisement

Sonam Kapoor को ऐसी मां बनते देखना चाहते हैं Anil Kapoor, क्या एक्ट्रेस मानेंगी पापा की बात?

अनिल कपूर इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं. फिल्म 24 जून को रिलीज होने जा रही है, जिसमें वो वरुण धवन के पिता का रोल अदा करने वाले हैं.

सोनम कपूर, अनिल कपूर सोनम कपूर, अनिल कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • अगस्त में हो सकती है सोनम की डिलीवरी
  • लाडली बिटिया को अनिल कपूर की एडवाइस

प्रोफेशनल लाइफ में अनिल कपूर (Anil Kapoor) कई बार प्रमोशन ले चुके होंगे. वहीं अब वो रियल लाइफ में भी प्रमोट होने को तैयार हैं. अरे भाई अनिल कपूर डैडी कूल से नाना जो बनने जा रहे हैं. हुआ ना प्रमोशन? नाना बनने के लिये तैयार बैठे अनिल कपूर ने ये भी बताया है कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को कैसी मां बनाना चाहिये. आप भी जान लीजिये कि एक्टर ने अपनी लाडली बिटिया की उनकी डिलीविरी से पहले उन्हें क्या मैसेज दिया है. 

Advertisement

सोनम के लिये अनिल कपूर का मैसेज
कुछ वक्त पहले ही सोनम कपूर ने फैंस से करीबियों से गुड न्यूज शेयर करते हुए अपनी प्रेग्रेंसी की बात रिवील की थी. वक्त इतनी तेजी से आगे बढ़ा कि सोनम कपूर का बेबी शॉवर भी हो गया. तस्वीरें तो आपने सोशल मीडिया पर देख ही ली होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त में सोनम कपूर की डिलीवरी होने वाली है, जिससे पहले उनके डैडी ने उन्हें एक एडवाइस दी है.

ड्रीमी है Sonam Kapoor की गोद भराई का फंक्शन, देखें कैसा था अंदर का नजारा

एक इंटरव्यू के दौरान बेटी सोनम की प्रेग्रेंसी पर बात करते हुए अनिल कपूर ने कहा कि आज कल की मांएं अपने बच्चों को लेकर ओवरप्रोटेक्टिव होती हैं, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं होना चाहिये. मतलब अनिल कपूर चाहते हैं कि सोनम अपने बच्चे को लेकर प्रोटेक्टिव रहें, लेकिन बस उसके प्रोटेक्शन को लेकर कोई भी चीज ओवर ना करें. वैसे बात तो अनिल कपूर ने एकदम सही कही है, क्योंकि किसी भी चीज की अति बुरी होती है. 

Advertisement

एक्ट्रेस साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों पर ऐसा क्या कह दिया कि छिड़ गया विवाद

जुग जुग जियो में आयेंगे नजर 
अनिल कपूर इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं. फिल्म 24 जून को रिलीज होने जा रही है, जिसमें वो वरुण धवन के पिता का रोल अदा करने वाले हैं. अनिल कपूर, वरुण धवन और नीतू कपूर के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका निभाने जा रही हैं. फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं. अब देखते हैं कि फिल्म रिलीज होने पर क्या कमाल दिखाती है. 

उम्मीद है कि सोनम अपने डैडी की बात समझेंगी और वो नहीं करेंगी, जो उन्होंने समझाने की कोशिश की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement