Advertisement

रणबीर की 'एनिमल' ने जवान-गदर 2 को छोड़ा पीछे, बनी तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की स्पीड से कमा रही है. 20 दिन बाद भी फिल्म को थिएटर्स में पर्याप्त दर्शक मिल रहे हैं और इसकी कमाई अभी भी सॉलिड बनी हुई है. अब फिल्म ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

रणबीर कपूर, सनी देओल रणबीर कपूर, सनी देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

'एनिमल' का चर्चा इन दिनों हर तरफ जमकर हो रहा है. जहां फिल्म के कंटेंट को लेकर कई क्रिटिक्स और सोशल मीडिया यूजर्स इसकी आलोचना करते नहीं थक रहे. वहीं फिल्म की कमाई पर इस आलोचना का कोई असर नहीं पड़ रहा. रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन से ये थिएटर्स में शानदार कमाई कर राइ है. 

Advertisement

20 दिन बाद भी फिल्म का क्रेज जनता में बरकरार है. और अब सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ने बॉलीवुड के लिए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. 'कबीर सिंह' के बाद डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की दूसरी बॉलीवुड फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है. इस साल शाहरुख खान की फिल्मों ने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पलटे थे और अब 'एनिमल' की कमाई ने एक बार फिर इंडस्ट्री के ऑल टाइम रिकॉर्ड्स को नया अपडेट दिया है. 

20वें दिन भी दमदार है 'एनिमल' 
मंगलवार को रणबीर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके साथ ही फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 523 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था. बुधवार को भी फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है और अब इसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. 

Advertisement

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 'एनिमल' ने बुधवार दोपहर तक भारत में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. ये रिपोर्ट लिखे जाने तक फिल्म का नेट कलेक्शन 526 करोड़ पहुंच गया है. 

तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म 
'एनिमल' ने अब सनी देओल की 'गदर 2' (525.7 करोड़ रुपये) को नेट इंडिया कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. रणबीर कपूर की फिल्म अब शाहरुख की दोनों फिल्मों 'जवान' (644 करोड़ रुपये) और 'पठान' (543 करोड़ रुपये) के बाद, तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है. 

हालांकि, सिर्फ हिंदी वर्जन की बात करें तो 'एनिमल' का कलेक्शन 475 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ये हिंदी की टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो चुकी है. लेकिन अभी चौथी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म 'बाहुबली 2' (511 करोड़ रुपये) से काफी पीछे है. 

इस हफ्ते शाहरुख की तीसरी फिल्म 'डंकी' और प्रभास की 'सलार' के रिलीज होने के बाद रणबीर की फिल्म के पास बहुत कम स्क्रीन्स बचेंगी और अब इसके लिए बॉक्स ऑफिस का रास्ता थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. ये देखना दिलचस्प होगा कि 'एनिमल', बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ पाती है या नहीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement