Advertisement

'एनिमल' के मेकर्स ने चुपके से रणबीर के नाम कर दिया वो टाइटल, जिसके लिए 20 साल से ऋतिक हैं दावेदार... आपने ध्यान दिया?

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का टीजर जल्द ही सामने आने वाला है. मेकर्स ने फिल्म के लिए माहौल बनाना शुरू कर दिया है. 'एनिमल' से रणबीर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर के पोस्टर्स शेयर किए जा चुके हैं. लेकिन इन पोस्टर्स में रणबीर के नाम के आगे लगे एक खास टाइटल पर आपने ध्यान दिया?

रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

अपने फेवरेट बॉलीवुड एक्टर को सॉलिड मास अवतार में देखकर जनता किस कदर क्रेजी हो जाती है, इसका सबूत शाहरुख खान की 'जवान' है. अब शाहरुख के बाद एकदम तूफानी मास अवतार में आने की बारी रणबीर कपूर की है. उनकी फिल्म 'एनिमल' थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म के पहले लुक से ही जनता ये देखने के लिए एक्साइटेड बैठी है कि रणबीर कपूर टोटल गैंगस्टर अवतार में कैसे लगने वाले हैं. 

Advertisement

मेकर्स अनाउंस कर चुके हैं कि फिल्म का टीजर 28 सितंबर को आने वाला है और माहौल बनाने के लिए कास्ट के पोस्टर्स शेयर किए जाने लगे हैं. हाल ही में रणबीर के साथ-साथ 'एनिमल' से अनिल कपूर और राशिका मंदाना के पोस्टर शेयर किए गए. ये एक्टर्स तो पोस्टर में मजेदार लग ही रहे हैं, लेकिन इन पोस्टर्स में एक और बहुत दिलचस्प चीज है.

'एनिमल' फिल्म के पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सारे पोस्टर्स में फिल्म के नाम के साथ जो लोगो है, उसमें सर्कल के अंदर लिखा है- सुपरस्टार रणबीर कपूर. जब 30 दिसंबर 2022 को फिल्म की पहली अपडेट शेयर की गई थी, तब फिल्म के लोगो में रणबीर के नाम के साथ ये टाइटल नहीं था. मगर पहले पोस्टर से उनके नाम के साथ 'सुपरस्टार' जोड़ दिया गया. 

Advertisement

टाइटल्स का खेल, एक्टर्स का क्रेज और मार्किट का माहौल 
बॉलीवुड फिल्मों में आपको एक्टर्स के साथ इस तरह के टाइटल कम ही लगे मिलेंगे. शाहरुख खान की 'जवान' या 'पठान' के प्रमोशन में आपने कहीं पर 'सुपरस्टार शाहरुख खान' लिखा नहीं देखा होगा. न ही सलमान की फिल्मों के प्रमोशन के समय उनके नाम के आगे 'सुपरस्टार' लिखा मिलेगा. एक्टर्स के नाम के साथ टाइटल इस्तेमाल करने का खेल साउथ की इंडस्ट्रीज में खूब होता है. 

'एनिमल' के पोस्टर में रणबीर कपूर के साथ जुड़ा 'सुपरस्टार'

'सुपरस्टार' टाइटल के साथ जिस हीरो का नाम फिल्मों के प्रमोशन में सबसे ज्यादा यूज हुआ है, वो हैं रजनीकांत. 1978 में जब रजनीकांत की फिल्म 'भैरवी' रिलीज होने जा रही थी, तो चेन्नई सिटी में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर ने पहली बार उनके नाम के साथ 'सुपरस्टार' जोड़ा. फिल्म के प्रमोशन के लिए रजनीकांत का 35 फुट का एक कटआउट लगवाया गया और उसमें नाम के साथ 'सुपरस्टार' भी लिखा गया. फिल्म का माहौल बनाने के लिए ये ट्रिक लगाई गई और कामयाब भी हुई. इसके बाद की सभी फिल्मों के स्टार रजनीकांत नहीं, 'सुपरस्टार' रजनीकांत थे. 

साउथ में हीरोज के नाम के साथ टाइटल लगाने का ये खेल बड़ा तगड़ा है. तमिल इंडस्ट्री में जहां 'उलगनायगन' कमल हासन, 'थाला' अजित कुमार और 'थलपति' विजय हैं. वहीं तेलुगू में 'मेगास्टार' चिरंजीवी, 'पावर स्टार' पवन कल्याण और 'रेबेल स्टार' प्रभास हैं. कन्नड़ इंडस्ट्री से आई KGF के दोनों पार्ट्स ने पूरे देश को रट्टा लगवा दिया कि यश 'रॉकिंग स्टार' हैं. इसलिए 'एनिमल' में रणबीर के नाम के साथ लगा 'सुपरस्टार' टाइटल एक बहुत दिलचस्प चीज है. 

Advertisement
प्रभास, रजनीकांत

'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा तेलुगू इंडस्ट्री से आते हैं जहां ऐसे टाइटल खूब चलते हैं. ये फिल्म भी पैन इंडिया है और हिंदी के अलावा कम से कम अपने घरेलू मार्किट में संदीप इसे खूब प्रमोट करने की कोशिश करेंगे. शायद इसीलिए उन्होंने अपने यहां के ट्रेंड के हिसाब से रणबीर के नाम के आगे टाइटल जोड़ा है. लेकिन इधर बॉलीवुड में इस 'सुपरस्टार' टैग को लेकर सिनेमा लवर्स में काफी डिबेट रही है. 

बॉलीवुड में 'सुपरस्टार' का टैग और इसके नए वारिस की तलाश 
हिंदी सिनेमा में राजेश खन्ना को पहला सुपरस्टार कहा जाता है. 1969 से लेकर 1971 तक, 3 साल में उनकी लगातार 15 फिल्में सुपरहिट रही थीं. यहीं से उन्हें 'सुपरस्टार' का टैग दिया गया. 'एंग्री यंगमैन' अमिताभ बच्चन इस 'सुपरस्टार' टैग के अगले और वाजिब हकदार बने. हिंदी सिनेमा में एक्टर्स की बॉक्स ऑफिस कामयाबी और अपने नाम या चेहरे के दम पर ऑडियंस को थिएटर्स तक खींचने की ताकत तय करती आई है कि किसे 'सुपरस्टार' कहा जाएगा. बतौर हीरो जब बच्चन साहब का जलवा थोड़ा सा फीका पड़ने लगा, तब ये सवाल उठा कि अगला सुपरस्टार कौन होगा? 

राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन

इसके जवाब में जनता को एक नहीं, तीन नाम मिले- सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान. एकदम अलग-अलग एक्टिंग स्टाइल वाले इन तीनों हीरोज ने लगातार बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. और अपने नाम के दम पर थिएटर्स की बुकिंग खिड़की को खान्स ने जमकर दर्शक दिए. 90s में डेब्यू करने वाले तीनों खान्स के बाद अगला सुपरस्टार कौन होगा? इसका जवाब भी दो दशक से खोजा जा रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा सहमति जिस नाम पर नजर आती है, वो हैं ऋतिक रोशन.

Advertisement

साथ ही सिनेमा फैन्स के डिस्कशन में ये राय भी सुनने को मिल जाती है कि शायद ऋतिक के बाद अगला सुपस्टार कोई नहीं है क्योंकि धीरे-धीरे सिर्फ हीरो को देखने जाने वाली जनता का माइंडसेट बदल रहा है. लेकिन 'एनिमल' में रणबीर के नाम के साथ लगा 'सुपरस्टार' का टैग अब एक नया डिस्कशन लेकर आया है.

'सुपरस्टार' टैग का अगला हकदार बनने आए ऋतिक
ऋतिक को कई चीजें 'सुपरस्टार' कहलाने का दावेदार बनाती हैं. सलमान, शाहरुख और आमिर की फिल्मों ने पहले दिन कमाई के रिकॉर्ड बनाए हैं. आमिर ने एक के बाद एक अपनी नई फिल्मों से 100-200 करोड़ क्लब की शुरुआत की और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' से पहली बार इंडस्ट्री को दिखाया कि एक दिन में 50 करोड़ का कलेक्शन भी संभव है. सलमान के खाते में सबसे ज्यादा 300 करोड़ वाली सबसे ज्यादा फिल्में हैं. और शाहरुख ने इसी साल बैक टू बैक 500 करोड़ कमाने वाली फिल्में 'पठान' और 'जवान' दी हैं. तीनों के बॉक्स ऑफिस सुपरपावर को कोई दूसरा एक्टर टक्कर नहीं दे पाया और इसीलिए सबसे ज्यादा 100 करोड़ देने वाले अक्षय कुमार को भी 'सुपरस्टार' नहीं कहा जाता. 

सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान

लेकिन ऋतिक की पहली फिल्म से ही जनता उनके लिए इसी तरह क्रेजी थी, जैसे खान्स की फिल्मों के लिए होती है. उनकी डेब्यू फिल्म 'कहो न प्यार है' नई सदी की शुरुआत के साथ ही आई थी (जनवरी 2000). ऋतिक की पहली ही फिल्म धुआंधार ब्लॉकबस्टर थी और वो 'रातोंरात कामयाबी' के पर्यायवाची बन गए. ऋतिक के लुक्स, उनकी बॉडी, डांस और नीली आंखों की अपील जनता में ऐसी थी, जो करियर के शुरुआत में तीनों खान्स को भी नहीं मिली थी. और एक्टिंग टैलेंट के मामले में तो उनका दम बहुत तगड़ा है. ऋतिक ने अपने डेब्यू के बाद से 23 साल में 25 ही फिल्में की हैं. 

Advertisement

ऋतिक के खाते में 100 करोड़ पार जाने वाली 6, 200 करोड़ वाली 2 और 300 करोड़ कमाने वाली एक फिल्म है. लेकिन इन फिल्मों में जनता को थिएटर्स तक खींचने वाला सबसे बड़ा फैक्टर ऋतिक ही थे और इनमें से 5 फिल्में ब्लॉकबस्टर हैं. इसी वजह से तीनों खान्स के बाद ऋतिक को बॉलीवुड का अगला पोटेंशियल सुपरस्टार कहा जाता है. उनकी दावेदारी में थोड़ी शंका, सिर्फ इसी वजह से है कि धुआंधार हिट्स के बीच उनके करियर में थोड़े ठंडे फेज भी रहे हैं. वरना, तीनों खान्स के अलावा चौथे हीरो ऋतिक ही हैं जिनका जनता में क्रेज 'सुपरस्टार' वाला है. उनकी फिल्में जब कमाती हैं तो सीधा खान्स की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने लगती हैं, जो एक बहुत बड़ी बात है. 

क्या 'सुपरस्टार' टैग के लायक हैं रणबीर?
20 फिल्में कर चुके रणबीर के पास भी 100-200-300 करोड़ वाले क्लब में उतनी ही फिल्में हैं जितनी ऋतिक के पास. वो एक्टर भी बहुत सॉलिड हैं. लेकिन उनका 'स्टार' वाला दम अभी पब्लिक पर ऐसी पकड़ नहीं बना पाया है कि पहले दिन ही कमाई के रिकॉर्ड बनने लगें या फिल्म की एडवांस बुकिंग रिकॉर्डतोड़ हो जाए. उनकी एकमात्र ब्लॉकबस्टर 'संजू', कुछ ही साल पहले आई है. इस फिल्म में रणबीर ने यकीनन बहुत मंझा हुआ काम किया था, लेकिन फिल्म के लिए जनता को खींचने वाला फैक्टर ये भी था कि ये संजय दत्त की बायोपिक थी. 

Advertisement

अपनी पिछली रिलीज 'ब्रह्मास्त्र' और 'तू झूठी मैं मक्कार' से रणबीर ने बतौर स्टार बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाना शुरू किया है. ऋतिक रोशन जहां अपने समय के साथी लीड एक्टर्स शाहिद कपूर और जॉन अब्राहम की टक्कर में कहीं आगे नजर आते हैं. वहीं रणबीर को अभी लगातार कई नेक्स्ट जेनरेशन स्टार्स के सामने दम साबित करना है. 

'एनिमल' पोस्टर में रणबीर कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

रणबीर के डेब्यू के 3 साल बाद इंडस्ट्री में आए रणवीर सिंह, हमेशा उनकी टक्कर में रहे हैं. एक्टर और स्टारडम के मामले में दोनों की होड़ बहुत टाइट रहती है. दोनों के खाते में बड़ी फिल्मों की गिनती भी लगभग बराबर है, जबकि रणवीर की फिल्मों की गिनती अभी लगभग 15 ही है. हालांकि, उनकी सबसे कामयाब फिल्मों में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेज रही हैं, जिनकी अपनी बॉक्स ऑफिस पावर बहुत तगड़ी है. रणवीर सिंह के खाते में वैसे तो दो ब्लॉकबस्टर हैं, लेकिन पूरी तरह अपने स्टारडम के दम पर खींची गई फिल्म सिर्फ 'सिम्बा' है. 

अपने साथ के बॉलीवुड स्टार्स में रणबीर का जनता में क्रेज और बॉक्स ऑफिस पर भौकाल भले बड़ा नजर आता हो. लेकिन उन्हें बॉलीवुड का 'सुपरस्टार' कहलाने में अभी थोड़ा समय है. 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' और 'रामायण' जैसे ग्रैंड प्रोजेक्ट्स उन्हें यकीनन इस तरफ ले जा सकते हैं. फिलहाल, ये देखना दिलचस्प होगा कि 'सुपरस्टार' का टैग लगने से रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को क्या फायदा होता है. क्या ये फिल्म ऐसी कामयाब होगी कि ये टैग रणबीर के नाम के साथ परमानेंट हो जाए, या अभी उन्हें और स्ट्रगल करना पड़ेगा? ये सब 1 दिसंबर को तय हो जाएगा, जब 'एनिमल' रिलीज होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement