Advertisement

Animal Pre-Teaser: खून का प्यासा 'एनिमल' बने रणबीर कपूर, टीजर में खूंखार रूप देखकर खड़े होंगे रोंगटे

'एनिमल' के प्री-टीजर में रणबीर कपूर को कुल्हाड़ी लेकर लोगों को मारते देखा जा सकता है. उनके बैकग्राउंड में सिंगर भूपिंदर बब्बल गाना गा रहे हैं. इस छोटे से टीजर से जाहिर है कि इस बार रणबीर बड़े पर्दे पर कमाल करते नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.

'एनिमल' के प्री-टीजर में रणबीर कपूर 'एनिमल' के प्री-टीजर में रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. अब इस फिल्म का प्री-टीजर रिलीज हो गया है. इसमें आपको रणबीर का 'एनिमल' रूप देखने को मिलेगा. इस साल की शुरुआत में हम सभी ने फिल्म का पहला पोस्टर देखा था. अब इसके टीजर ने धमाल मचा दिया है.

सामने आया एनिमल का प्री-टीजर

टीजर में एक्टर कुल्हाड़ी लिये मास्क पहने आदमियों को मारते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत साइरन बजने से होती है. आपको गोल्डन मास्क पहने कई लोग खड़े नजर आते हैं. इन सभी के पास अलग-अलग हथियार हैं. इसके बाद पंजाबी सिंगर भूपिंदर बब्बल और मनन भारद्वाज दिखते हैं. वो गाना शुरू करते हैं और रणबीर कपूर कुल्हाड़ी निकालते हैं.

Advertisement

भूपिंदर के गाने पर रणबीर कपूर एक पूरी खड़ी फौज को अकेले ही निपटा रहे हैं. खून के प्यासे रणबीर के खूंखार रूप को देख बचे हुए लोग भाग जाते हैं. इस छोटे से टीजर से जाहिर है कि इस बार एक्टर बड़े पर्दे पर कमाल करते नजर आने वाले हैं. फिल्म 'एनिमल' को 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बनाया है.

ये संदीप और रणबीर कपूर की साथ में पहली फिल्म है. इसके अलावा इस फिल्म के जरिए रणबीर कपूर पहली बार रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर संग काम करते नजर आएंगे. 'कबीर सिंह' के बाद ये संदीप रेड्डी वांगा की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. 'एनिमल' में अपने रोल के लिए रणबीर कपूर ने कड़ी मेहनत की है. उनका बदला हुआ लुक काफी वायरल भी हुआ है. इस रोल के लिए उन्होंने जबरदस्त बॉडी बनाई है.

Advertisement

पोस्टर में भी दिखा था खूंखार रूप

कई बार 'एनिमल' के सेट्स से रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फोटोज वायरल हो चुकी हैं. इस फिल्म के पोस्टर में भी रणबीर के खूंखार अवतार की झलक मिली थी. पोस्टर में एक्टर को किसी को घूरते हुए सिगरेट पीते देखा जा सकता है. उन्होंने सफेद शर्ट पहनी है, जिसमें खूब के निशान हैं. उनके हाथ में एक कुल्हाड़ी भी है, जिसपर खून लगा हुआ है. इसी पोस्टर ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ाया था.

फिल्म 'एनिमल' इस साल 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की 'OMG 2' और सनी देओल की 'गदर 2' से होगी. वहीं सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल फिल्म 'जेलर' भी इसी दिन रिलीज हो रही है. कुछ दिन पहले अफवाह थी कि 'एनिमल' को पोस्टपोन कर दिया गया है. हालांकि मेकर्स ने ऐलान किया है कि ऐसा कुछ नहीं है. ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को ही रिलीज की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement