Advertisement

Animal में रणबीर-रश्मिका का लिपलॉक, स्टीमी सीन्स पर सेंसर बोर्ड की चली कैंची, हिंदी शब्द पर भी जताया एतराज

संदीप वांगा रेडी के डायरेक्शन में बनी एनिमल खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं फिल्म के लीड कैरेक्टर्स के बीच दिखाई गया रोमांस और किसिंग सीन्स भी हॉट टॉपिक बने हुए हैं. फिल्म में पहली बार रश्मिका और रणबीर की जोड़ी देखने को मिलेगी. फैंस तो बेहद एक्साइटेड हैं, लेकिन इसे देखने के बाद सेंसर बोर्ड थोड़ा नाखुश नजर आया है. उन्होंने मेकर्स को उसमें काट-छांट करने के ऑर्डर्स दे दिए हैं. 

रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल अनाउंसमेंट के बाद से सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होने वाली है. हाल ही में सेंसर बोर्ड में इसे A यानी एडल्ट्स ओनली का सर्टिफिकेट दिया था. लेकिन अब खबर है कि फिल्म के कई सीन्स पर बोर्ड ने एतराज जताया है. और मेकर्स को उन्हें कट करने के आदेश दिए हैं. ये सीन्स रणबीर और रश्मिका के रोमांटिक पलों को दर्शाते हैं. 

Advertisement

चली सेंसर की कैंची

संदीप वांगा रेडी के डायरेक्शन में बनी एनिमल खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं फिल्म के लीड कैरेक्टर्स के बीच दिखाई गया रोमांस और किसिंग सीन्स भी हॉट टॉपिक बने हुए हैं. फिल्म में पहली बार रश्मिका और रणबीर की जोड़ी देखने को मिलेगी. फैंस तो बेहद एक्साइटेड हैं, लेकिन इसे देखने के बाद सेंसर बोर्ड थोड़ा नाखुश नजर आया है. उन्होंने मेकर्स को उसमें काट-छांट करने के ऑर्डर्स दे दिए हैं. 

रिपोर्टस की मानें तो, मेकर्स से पांच बड़े बदलाव करने को कहा गया है. संदीप को मिले पॉइंटर्स के मुताबिक रणबीर और रश्मिका के इंटीमेट सीन्स की लेंथ को कम करने के लिए कहा गया है. वहीं एक पॉइंटर ने कैरेक्टर्स का नाम रिवील करते हुए,  TCR 02:28:37 में से विजय और जोया के इंटीमेसी वाले क्लोज अप शॉट्स को भी काट कर मॉडिफाई करने के लिए कहा गया है. 

Advertisement

हिंदी शब्द पर एतराज

ऑनलाइन लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक विजय-जोया कैरेक्टर्स के बीच कई इंटीमेट सीन्स फिल्माए गए हैं. संदीप वांगा रेडी ने भी रणबीर-रश्मिका के स्टीमी सीन्स का हिंट 'हुआ मैं' गाने के जरिए दे दिया था. इस सब के अलावा सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से हिंदी शब्द वस्त्र को कॉस्ट्यूम से बदलने का आदेश दिया है. पॉइंटर्स की ये कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

हालांकि हाल ही में संदीप वांगा रेडी ने एक इंटरव्यू ने कहा था कि वो खुश है कि फिल्म के ए रेट सर्टिफिकेट मिला है. क्योंकि फिल्म बनी ही एडल्ट्स के लिए है. उन्होंने ये भी कहा था कि वो खुद अपने बेटे को भी ये फिल्म दिखाने नहीं ले जाने वाले थे. एनिमल फिल्म की स्क्रीन टाइमिंग 3 घंटे 45 मिनट की पास हुई है. संदीप ने कहा मैंने कई बार फिल्म देखी है. रणबीर ने इतना बढ़िया काम किया है कि वो दर्शकों को बांधे रखेंगे. वो उन्हें एक मिनट का भी रिलेक्स मोमेंट नहीं देंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement