Advertisement

मिलिंद सोमन से होली मिलन करने PPE किट पहन पहुंचीं पत्नी अंकिता, फोटोज

मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फेस्टिवल सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की हैं. पहली तस्वीर में मिलिंद माथे पर गुलाल लगाए ब्लैक टीशर्ट और जैकेट पहने नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में अंकिता PPE किट पहनकर मिलिंद के पास खड़ी नजर आ रही हैं.

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन बीते दिनों कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, हालांकि बावजूद इसके उन्होंने अपनी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ होली खेली. दोनों ने इस खतरनाक बीमारी के बावजूद होली सेलिब्रेट करने का तरीका खोज लिया और अंकिता कोंवर ने PPE किट पहनकर रंगों का ये खूबसूरत त्योहार सेलिब्रेट किया.

मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फेस्टिवल सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की हैं. पहली तस्वीर में मिलिंद माथे पर गुलाल लगाए ब्लैक टीशर्ट और जैकेट पहने नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में अंकिता PPE किट पहनकर मिलिंद के पास खड़ी नजर आ रही हैं. मिलिंद प्लास्टिक की एक ट्रांसपैरेंट शीट के दूसरी तरफ बिस्तर पर लेटे दिख रहे हैं और उन्होंने फेस मास्क लगाया हुआ है.

Advertisement

तीसरी तस्वीर में मिलिंद किसी खूबसूरत सी जगह पर खड़े दिखाई पड़ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्शन में लिखा, "क्वारनटीन सातवां दिन. हैप्पी होली सभी को. मुझे वाकई इतना नाराज नजर नहीं आना चाहिए क्योंकि आमों के पहले सीजन में अंकिता पूरा PPE किट पहनकर मुझसे मिलने आई है. हालांकि मुझे हग नहीं मिली लेकिन हमने खुद ही अपने आप को रंग लगाए."

दिन में 6 बार पी रहे हैं काढ़ा

मिलिंद ने लिखा, "मैंने 6 आम खाए और वो बहुत जायकेदार थे. अल्फान्सो की जय हो. पता नहीं मेरी टेस्ट बड्स ठीक हुई हैं या नहीं. जाहिर तौर पर मैं अभी भी कुछ स्मैल नहीं कर पा रहा हूं. मैं दिन में 5-6 बार काढ़ा पी रहा हूं जिसमें मेथी और बाकी चीजें होती हैं. थकान नहीं हो रही हैं और ना ही सिर दुख रहा है. ना बुखार है और ना ही कोई और लक्षण है. मैं पूरे दिन सोने की कोशिश करता रहता हूं, शरीर के खुद ही खुद को ठीक करने की प्रक्रिया में शारीरिक और मानसिक आराम जरूरी है."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement