Advertisement

एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत की याद में अंकिता ने लगाए पौधे, शेयर की फोटोज

सुशांत की ख्वाहिश के मुताबिक श्वेता ने फैंस से दरख्वास्त की थी कि सभी सुशांत की याद में पेड़ लगाएं. ऐसा किया भी गया और ऐसा करने वालों की फहरिश्त में सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी शामिल नजर आईं.

अंकिता लोखंडे अंकिता लोखंडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में एक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए तो उनके समर्थक जुटे ही हुए हैं. इसके अलावा हर कोई एक्टर को अपने-अपने तरीके से याद कर रहा है. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई के लिए सोशल मीडिया के जरिए एक अलग ही लड़ाई लड़ रही हैं. तरह-तरह की मुहिम के जरिए वे अपने भाई को श्रद्धांजलि दे रही हैं जिसमें सुशांत के कई सारे प्रशंसक भी जुड़ रहे हैं. सुशांत की ख्वाहिश के मुताबिक श्वेता ने फैंस से दरख्वास्त की थी कि सभी सुशांत की याद में पेड़ लगाएं. ऐसा किया भी गया और ऐसा करने वालों की फहरिश्त में सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी शामिल नजर आईं. 

Advertisement

अंकिता लोखंडे को हाल ही में अपनी मां के साथ मार्केट में स्पॉट किया गया था जहां पर वे पौधे खरीदने आई थीं. उन्होंने इसी के साथ इस बात की अपील भी की थी कि सुशांत के सभी फैंस भी इस मुहिम का हिस्सा बनें और पौधे लगाएं. अंकिता ने तो ऐसा कर दिया है और सुशांत कि याद में पौधे लगा दिए हैं. उन्होंने ट्विटर पर #plants4SSR के तहत प्लान्टेशन करते हुए अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में वे प्लान्टेशन करती नजर आ रही हैं और उनके साथ उनका पेट डॉगी भी नजर आ रहा है. 

 

अंकिता ने कैप्शन में लिखा- हची और मैं, हची लगभग हर चीज में मेरा पार्टनर रहता है. मैं पौधे लगा रही हूं. सुशांत के सपनों को पूरा करते हुए ये हम लोगों का एक तरीका है उन्हें याद करने का. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामला फिलहाल सीबीआई हैंडल कर रही है. केस काफी उलझा हुआ है और इसमें नए-नए एंगल के साथ कई नए नाम भी सामने आ रहे हैं. केस में ड्रग एंगल के तहत सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सलाखों के पीछे हैं. सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को भी सोशल मीडिया पर सुशांत की डेथ से लिंक करने की कोशिश की गई. 

Advertisement

जब अंकिता के सपोर्ट में आईं दोस्त रश्मि

एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने उनका नाम मामले में खसीटा. इसके बाद कई सारे टीवी सेलेब्स अंकिता के फेवर में नजर आए . इसमें एक नाम उनकी खास दोस्त रश्मि देसाई का भी था जिन्होंने अंकिता का बचाव किया. इसके अलावा खुद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी अंकिता के फेवर में नजर आईं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement