Advertisement

सुशांत के लिए अंकिता की इमोशनल शायरी, कहा- काश तूने ये उड़ान भरी ना होती यार मेरे

अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर किया और ट्वीट करते हुए लिखा- काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे या फिर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे.

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सदमे से उनके परिवार के साथ ही साथ फैंस भी अब तक उबर नहीं पाए हैं. सुशांत की मौत का मामला जटिल होता जा रहा है और इस केस को सुलझाने में देश की टॉप एजेंसियां लगी हुई हैं. यही कारण है कि सुशांत से जुड़ी खबरें लगातार आ रही हैं और फैंस और फैमिली के लिए उन्हें भुलाना मुश्किल हो रहा है.

Advertisement

सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सिलेसिलेवार ट्वीट्स में सुशांत के लिए इमोशनल शायरी लिखी है. उन्होंने इस शायरी के साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें सुशांत पैराग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. अंकिता ने लिखा- काश तूने ये उड़ान  भरी ही ना होती यार मेरे ,या फिर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे.

यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार, क्यूंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नयी दिलचस्प गलियों मे, हम भी तेरे यार खुश थे. तुझे ऊंचा उड़ता देख कर. इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर, तो तुझे ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार. क्यूंकि जब तू यहाँ ज़मीन पर था हम यारों के साथ, हंसते थे हम, गाते भी थे,किस्से एक दूसरे को सुनाते भी थे.

Advertisement

क्या हुआ जो ये हंसता हुआ सपनों को यूं जीता हुआ यार मेरा फ़िर कभी ना हंसेगा, ना रोयेगा फिर कभी ना जिएगा बस सोयेगा. उसकी इस नींद को सुकून दे या रब.  अंकिता ने इन सिलसिलेवार ट्वीट्स के आखिरी ट्वीट में लिखा कि इस वीडियो को आदित्य ने रिकॉर्ड किया था. ये हमारी एक साथ बिताई गई वेकेशन की वीडियो है. तुम्हारी आवाज मेरे दिल में छेद कर जाती है.

गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था और उनकी मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है. जहां अंकिता लोखंडे और सुशांत का फैमिली इस मामले में रिया को दोषी ठहरा रहे हैं वही कई फैंस और सेलेब्स ऐसे भी हैं जो रिया चक्रवर्ती को लेकर फैली हेट की निंदा कर रहे हैं और सीबीआई जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं. 

 

 

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement