Advertisement

अनु कपूर बोले- 'कोरोना काल में वेकेशन की फोटो डालना मरीजों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा'

कोरोना काल में फिल्म स्टार्स जहां एक तरफ लोगों की मदद करने के लिए सराहे गए तो वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी रहे जो इस महामारी के दौरान अपनी हॉलीडेज पिक्स लगाने के लिए ट्रोल भी हुए. अब एक्टर अनु कपूर ने भी इस पर अपनी राय रखी है और बताया है कि कोरोना काल में स्टार्स द्वारा अपनी लग्जीरियस लाइफ स्टाइल दिखाना और वेकेशन्स की फोटोज शेयर करना कितना सही है और कितना गलत.

अनु कपूर अनु कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

कोविड की दूसरी लहर से भारत अभी भी जूझ रहा है. भले ही अब इस लहर का प्रभाव थोड़ा कम हो गया है मगर अभी भी कई सारे नए मामले कोरोना के सामने आ रहे हैं. कोरोना काल में फिल्म स्टार्स जहां एक तरफ लोगों की मदद करने के लिए सराहे गए तो वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी रहे जो इस महामारी के दौरान अपनी हॉलीडेज पिक्स लगाने के लिए ट्रोल भी हुए. अब एक्टर अनु कपूर ने भी इस पर अपनी राय रखी है और बताया है कि कोरोना काल में स्टार्स द्वारा अपनी लग्जीरियस लाइफ स्टाइल दिखाना और वेकेशन्स की फोटोज शेयर करना कितना सही है और कितना गलत.

Advertisement

वेकेशन की फोटोज शेयर करना गलत

अनु कपूर ने कहा कि वेकेशन की फोटोज स्टार्स द्वारा शेयर करना उन लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है जो कोविड महामारी का शिकार हुए. एक्टर ने कहा कि चाहें मालदीव हो या कोई और जगह हो, सिर्फ एक्टर्स पर ही ये लागू नहीं होता. मुझे किसी की लाइफ स्टाइल से कोई लेना-देना नहीं है. मगर जिस तरह से महामारी के दौरान वेकेशन की तस्वीरें दिखाई गईं वो एक बुरा फील देती हैं. इस महामारी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. कई लोगों की आम जरूरतें पूरी नहीं हो पाई हैं. ऐसे में फोटोज डालना कुछ ऐसा है जैसे एक भूखे शख्स के सामने स्वादिष्ट भोजन करना.

 

इंसानियत के प्रति संवेदनशील बनें स्टार्स

Advertisement

एक्टर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि- उन्हें अपनी तस्वीरों को अपने तक रखना चाहिए. वे एल्बम का टाइटल- 'तबाही के दौरान की प्यारी यादें रख सकते हैं.' एक्टर ने ऐसा करने वाले लोगों के बारे में ये भी कहा कि- 'भगवान इन लोगों को इनसानियत के प्रति थोड़ा संवेदनशील बनाए.'

ड्रग्स केस में NCB ने सुशांत राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को किया गिरफ्तार

अर्जुन कपूर ने खरीदा 4BHK घर, कीमत 20 करोड़ से ज्यादा, ऐसी है चर्चा

कई स्टार्स मदद को आए आगे

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने जब देश में दस्तक दी उस दौरान कई सारे स्टार्स मालदीव और गोवा में छुट्टियां मना रहे थे. ऐसे में शोभा डे समेत कुछ लोगों ने स्टार्स को फटकार लगाई और सोशल मीडिया पर भी इन्हें ट्रोल किया गया. वहीं दूसरी तरफ इस बात से भी नहीं नकारा जा सकता है कि जिस तरह से बॉलीवुड स्टार्स ने कोरोना काल में लोगों को अपना सहयोग दिया है वो काबिलेतारीफ है. अनुष्का शर्मा, सोनू सूद, प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस समेत कई सारे स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने जनता की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement