Advertisement

'लोगों को पसंद हैं गाल‍ियां, यूट्यूब-OTT पर वही परोसा जा रहा जो पसंद है आपको' बोले अन्नू कपूर

यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया विवादों में घिरे हुए हैं. 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में उनके अश्लील कमेंट पर बवाल मचा है. कई सेलेब्स ने रणवीर को उनकी वल्गर कॉमेडी के लिए घेरा है. अब लेजेंडरी एक्टर अन्नू कपूर ने रिएक्ट किया है. उनका कहना है अगर मर्यादा की हदें पार हुई हैं तो एक्शन होना चाहिए.

रणवीर इलाहबादिया-अन्नू कपूर रणवीर इलाहबादिया-अन्नू कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना विवादों में घिरे हुए हैं. कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में उनकी डार्क कॉमेडी ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. संसद तक रणवीर के अश्लील कमेंट की गूंज पहुंच चुकी है. कई सेलेब्स ने यूट्यूबर्स को उनकी वल्गर कॉमेडी के लिए घेरा है. अब लेजेंडरी एक्टर अन्नू कपूर ने रिएक्ट किया है.

Advertisement

क्या बोले अन्नू कपूर?
उन्होंने कहा कि वो इन कॉमेडियन्स, इंफ्लुएंसर्स को नहीं जानते हैं. क्योंकि वो ना टीवी, सिनेमा देखते हैं, ना ही न्यूज चैनल देखते हैं. लेकिन उनका मानना है अगर किसी ने कुछ अमर्यादित कहा है और वो कानून के दायरे में आता है तब तो कार्रवाई होनी चाहिए. IANS को दिए इंटरव्यू में एक्टर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर परोसे जा रहे अश्लील कंटेंट पर सवाल किया गया. जानते हैं इस पर अन्नू कपूर ने क्या कहा.

वो कहते हैं- ओटीटी प्लेटफॉर्म बनाने वाले वही लोग हैं जो टीवी पर बंधे-बंधे से रहते थे. ये बाहर मंगल ग्रह से नहीं आए हैं. उनको हमारी ऑडियंस की नब्ज पता चल गई. औकात मालूम पड़ गई कि जनता को नंगापन पसंद है. तो ये लोग इसे बेचने को तैयार हैं. उसमें कौन सी बड़ी बात है. ये डिमांड और सप्लाई की बात है. 1 प्रतिशत भी लोग नहीं होंगे जिन्हें नग्न शरीर अच्छा नहीं लगता होगा, गालियां सुनना अच्छा नहीं लगता होगा. तो देखिए आप ये सब. मैं तो नहीं देखता हूं.

Advertisement

रणवीर के बिगड़े बोल
दरअसल, रणवीर इलाहबादिया ने समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में बतौर गेस्ट हिस्सा लिया था. वहां एक कंटेस्टेंट से रणवीर ने पेरेंट्स की इंटीमेसी को लेकर अश्लील सवाल किया. इंटरनेट पर ये क्लिप वायरल होने के बाद लोग भड़क उठे. मामले को तूल पकड़ता देख रणवीर ने वीडियो शेयर कर माफी मांगी. लेकिन उनका माफीनामा आने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. सिंगर बी प्राक ने कंट्रोवर्सी के बाद रणवीर के पॉडकास्ट में जाने से मना कर दिया है. उनके मुताबिक, शो में जो कुछ भी कहा गया वो भारत की संस्कृति के खिलाफ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement