Advertisement

अंशुला कपूर ने शेयर की फैमिली फोटो, बैकग्राउंड में दिखे अनि‍ल कपूर

अंशुला ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है. ये फोटो किसी पार्टी की लग रही है. फोटो में अंशुला कपूर और खुशी कपूर साइड में हैं और बीच में पिता बोनी कपूर नजर आ रहे हैं. खुशी व्हाइट टॉप और मल्टीकलर पैंट्स में हैं.

अंशुला कपूर अंशुला कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • अंशुला ने शेयर की बहन संग फोटो
  • कर रहीं अर्जुन-जाह्नवी को मिस

अंशुला कपूर एक्टर अर्जुन कपूर की बहन हैं और वे लाइमलाइट से दूर रहती हैं. बेहद खास मौकों पर ही उनकी पब्लिक अपीयरेंस देखने को मिलती है. या फिर वे फैमिली फोटोज में नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फोटोज शेयर की हैं. इसमें वे अपने पिता बोनी कपूर संग नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फोटो में उनकी बहन खुशी कपूर भी हैं. मगर आप अगर फोटो को और ध्यान से देखेंगे तो फिर आपको और कोई भी नजर आएगा. तभी तो अंशुला ने उस शख्स को भी मेंशन किया है जो बैकग्राउंड में नजर आ रहा हैं. 

Advertisement

खुशी संग अंशुला की बॉन्डिंग

अंशुला ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है. ये फोटो किसी पार्टी की लग रही है. फोटो में अंशुला कपूर और खुशी कपूर साइड में हैं और बीच में पिता बोनी कपूर नजर आ रहे हैं. खुशी व्हाइट टॉप और मल्टीकलर पैंट्स में हैं. वहीं अंशुला ब्लू कलर की प्रिंटेड ड्रेस में कमाल लग रही हैं. सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट है. मगर आप अगर फोटो को ध्यान से देखेंगे तो पाएगे कि पीछे से अपने स्वैग में अंशुला कपूर के चाचू अनिल कपूर भी चले आ रहे हैं. वे भी अंजाने में फोटो का हिस्सा बन गए हैं. मगर अंशुला ने उन्हें भी मेंशन किया है. 

खुशी और अंशुला संग बोनी कपूर

फोटो शेयर करते हुए अंशुला ने कैप्शन में लिखा- '2 ऑफ 4. हाए चाचू @anilskapoor.' अंशुला के कैप्शन में 2 ऑफ 4 लिखने का मतलब ये है कि फोटो में जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर नहीं हैं. वैसे आमतौर पर जब कोई बड़ा फंक्शन होता है जो पूरी फैमिली साथ नजर आती है. अंशुला कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी डेली लाइफ से फैंस को हमेशा कनेक्टेड रखती हैं. परिवार के बाकी सदस्यों की तरह अंशुला ने फिल्मों से दूरी बनाई है और उनका फिल्में करने का कोई खास इरादा है भी नहीं. 

Advertisement

फिल्मों के बाद TV स्क्रीन पर जादू बिखेरेंगी Neetu Kapoor, 'डांस दीवाने जूनियर' शो को करेंगी जज

चारों भाई-बहनों में बेहद प्यार

अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर, बोनी कपूर की पहली वाइफ के बच्चे हैं. बोनी ने पहली शादी साल 1983 में  Mona Shourie Kapoor से की थी. इसके बाद उन्होंने साल 1996 में श्रीदेवी से दूसरी शादी की. अब दोनों ही इस दुनिया में नहीं रहीं. बोनी कपूर के चारों बच्चें उन्हें खूब मानते हैं और उनका खयाल रखते हैं. चारों बच्चों की साथ में बॉन्डिंग लाजवाब है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement