Advertisement

Arjun Kapoor की बहन Anshula Kapoor का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, Katrina Kaif ने की तारीफ

अंशुला कपूर अब फैट टू फिट बन चुकी हैं. वजन घटाने के बाद वो पहले से ज्यादा चॉर्मिंग और क्यूट दिख रही हैं. तस्वीर देखने के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि वो जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं. हालांकि, इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है.

अंशुला कपूर अंशुला कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • फैट टू फिट हुईं अंशुला
  • क्या बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं अर्जुन की बहन?

अंशुला कपूर फिल्म इंडस्ट्री का वो चेहरा हैं, जिन्हें सब अच्छी तरह से जानते-पहचानते हैं. अंशुला उन स्टार किड्स में से हैं, जो बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा ना होकर भी मशहूर हैं. पर अब लगता है कि अंशुला भी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं. उनकी लेटेस्ट फोटो चीख-चीख कर इस बात की गवाही दे रही है. क्या कहा, कौन सी फोटो? हमें पता था अब तक आपने अंशुला के ट्रांसफॉर्मेंशन की तस्वीर नहीं देखी होगी. इसलिये आपको पूरी बात बताने चले आये. 

Advertisement

अंशुला का मैजिकल ट्रांसफॉर्मेशन 
अंशुला कपूर अक्सर ही अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ पार्टीज और इवेंट्स में स्पॉट की जाती हैं. जिस वजह से वो हमेशा ही हेडलाइंस का हिस्सा होती हैं. पर इस बार अंशुला खुद की फिटनेस को लेकर न्यूज में छाई छा गई हैं. अब आते हैं मेन टॉपिक पर. असल में अंशुला फैट से फिट हो चुकी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रांसफॉर्मेंशन की तस्वीर पोस्ट की है. 

The Fame Game Review: फिल्मी दुनिया का फेक सच है 'द फेम गेम', कमजोर दिखा Madhuri Dixit का OTT डेब्यू

मिरर सेल्फी लेती हुई अंशुला पहले के मुकाबले अब काफी फिट और परफेक्ट लग रही हैं. वजन घटने के बाद अंशुला में एक मैजिकल ट्रांसफॉर्मेंशन दिखाई दे रहा है. खुद में आये बदलाव की तस्वीर शेयर करते हुए अंशुला लिखती हैं, 'अपना मेकअप उतारो, अपने बालों को नीचे आने दो. सांस लो. खुद को शीशे में देखो. क्या तुम खुद को पसंद नहीं करते?  क्योंकि मैं तुम्हें पसंद करती हूं.' ये लाइनें सिंगर कोल्बी कैलेट के गाने की हैं, जिसे अंशुला ने खुद के लिये बेहतर समझा. 

Advertisement

Naagin 6 के फर्स्ट एपिसोड को मिली रिकॉर्ड ब्रेकिंग TRP, तारक मेहता को पछाड़ा

कटरीना हुईं इंप्रेस
अंशुला कपूर ने अपनी फिटनेस जर्नी से हर किसी को चौंका दिया है. वेट लूज होने के बाद सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी अंशुला से इंप्रेस नजर आये. इनमें से एक कटरीना कैफ भी हैं. कटरीना ने अंशुला की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, खुद को देखो. कटरीना के अलावा कोल्बी कैलेट, संजय कपूर, सुनीता कपूर और पूजा मखीजा समेत कई स्टार्स ने कमेंट करके उनकी तारीफ की है. 

वेट लूज करने के बाद सच में अंशुला काफी खूबसूरत दिख रही हैं. हो सकता है कि वो भी जल्द ही अपने भाई-बहनों की तरह फिल्मों में दिखाई दें. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement