Advertisement

ANTIM: The Final Truth Trailer में दिखा सलमान खान VS आयुष शर्मा, एक्शन से भरी होगी फिल्म

ANTIM: The Final Truth Trailer: फिल्म 'अंतिम' सलमान खान की अन्य फिल्मों की तरह एक कॉप स्टोरी है, लेकिन इसकी कहानी में ट्विस्ट है. फिल्म में सलमान एक पंजाबी पुलिस वाले के रोल में हैं, जो मुंबई के एक गुंडे के पीछे लगे हैं. आयुष शर्मा, वो गुंडा हैं जिसको पकड़ने की तैयारी में लगे हैं.

सलमान खान, आयुष शर्मा   सलमान खान, आयुष शर्मा  
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • अंतिम में दिखेगा जबरदस्त एक्शन
  • आयुष शर्मा VS सलमान खान
  • ट्रेलर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का इंतजार फैंस को काफी समय से था, जो अब जाकर खत्म हुआ है. सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी एक्शन फिल्म 'अंतिम' के सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा से सीधी टक्कर लेते नजर आने वाले हैं. ये ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा. 

Advertisement

क्या है ट्रेलर में?

फिल्म 'अंतिम' सलमान खान की अन्य फिल्मों की तरह एक कॉप स्टोरी है, लेकिन इसकी कहानी में ट्विस्ट है. फिल्म में सलमान एक पंजाबी पुलिस वाले के रोल में हैं, जो मुंबई के एक गुंडे के पीछे लगे हैं. आयुष शर्मा, वो गुंडा हैं जिसको पकड़ने की तैयारी में लगे हैं. आयुष एक गरीबी से उठा शख्स है, जो आगे बढ़ने के लिए गुंडागिरी करता है. उसका मकसद इज्जत की रोटी नहीं, बल्कि पूरी थाली खाना है. वहीं सलमान खान इस 'भाई' का काम तमाम करने की तैयारी में हैं. 

सलमान खान-संजय लीला भंसाली का री-यूनियन, एक्टर की जिंदगी पर बन रही सीरीज

फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में ढेर सारा एक्शन देखने को मिलने वाला है. साथ ही रोमांस और ड्रामा का तड़का भी इसमें लगेगा. टीवी एक्ट्रेस महिमा मकवाना, फिल्म में आयुष शर्मा की प्रेमिका के रोल में नजर आएंगी. तो वहीं सचिन खेड़ेकर और महेश मांझरेकर भी फिल्म में अहम किरदार में हैं. महेश मांझरेकर ने ही फिल्म 'अंतिम' का निर्देशन भी किया है. ये फिल्म 26 नवम्बर 2021 को रिलीज होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement