
90 के दशक में रिलीज हुई आशिकी फिल्म से लोगों के दिलों पर राज करने वाली अनु अग्रवाल आज भी सबकी चहेती मानी जाती हैं. हाल ही में सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल पर पक्षपात का आरोप लगाकर फिर से चर्चा में आई अनु ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया. अनु ने बताया कि कैसे उन्होंने इंडस्ट्री में रहकर कास्टिंग काउच का सामना किया. आशिकी की सक्सेस के बाद उनसे रातोंरात मिली वो पॉपुलैरिटी झेली नहीं जा रही थी. वहीं अनु ये भी क्लियर किया क्यों इंडियन आइडल शो पर उन्हें दिखाया ही नहीं गया.
प्रोड्यूसर ने दिखाया सूटकेस भरा पैसा
अनु अग्रवाल ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब आशिकी रिलीज हुई थी तो उनसे उसकी सक्सेस हैंडल नहीं की जा रही थी. वो जहां जाती थीं, लोग उनके पीछ लग जाते थे. कोई ऑटोग्राफ मांगता, तो कोई हाथ मिलाते या बच्चों संग फोटो खिंचाने रुक जाता था. एक दौर था जब अनु के सांवले रंग और हद से ज्यादा लंबाई की वजह से ताना दिया जाता था. लेकिन आशिकी ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी.
अनु ने बताया कि प्रोड्यूसर्स सूटकेस भर के नोट दिखाते थे, ताकि वो उनकी फिल्म साइन कर लें. अनु के लाइफ में कम फिल्म करने की वजह भी एक ये रही है कि वो स्क्रिप्ट देखकर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया करती थीं. अनु ने बताया कि उस वक्त ज्यादातर किसी भी डायरेक्टर प्रोड्यूसर के पास कोई स्क्रिप्ट नहीं होती थी. लेकिन मैं जब भी फिल्म साइन करती थी तो स्क्रिप्ट पूछती थी. तब मुझे लालच देने और रिझाने के लिए प्रोड्यूसर्स पैसों से भरा सूटकेस दिखाते थे- कि आप बस फिल्म कर लो और जितना मर्जी चाहे पैसा ले लो.
कास्टिंग काउच की उल्टी कहानी
अनु ने बताया कि उन्होंने कभी कास्टिंग काउच नहीं देखा. क्योंकि उनकी पर्सनैलिटी एक लिमिट के साथ लोगों के सामने आई है. क्योंकि अनु हमेशा स्क्रिप्ट पढ़ के फिल्में साइन करती थीं और पैसों का कोई लालच नहीं था, तो कभी किसी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर को उस लिमिट को क्रॉस नहीं करने दिया. अनु ने बताया कि उनके एजेंट कहते थे कि अनु का कोई कास्टिंग काउच नहीं करता, वो लोगों का कर देती हैं. उनके पास आने से हर कोई डरता है. अनु कहती हैं कि अगर आप ना कहने की आदत डाल लें तो कोई आपका फायदा नहीं उठा सकता.
इंडियन आइडल एक्सीपिरियंस पर तोड़ी चुप्पी
अनु ने इंटरव्यू में बात करते हुए इंडियन आइडल शो पर हुए भेदभाव पर भी बात की. अनु ने कहा था कि शो एयर होने के बाद उनके सीन काट दिए गए थे. उन्होंने काफी कुछ बोला था, लेकिन कुछ भी दिखाया नहीं गया. इस पर अनु ने कहा कि उन्हें लगा होगा कि कोई बेचारी सी आएगी. जैसे मीडिया में मेरी खबर उन्होंने पढ़ी थी कि एक्सीडेंट हुआ है. फेस खराब हो गया है. काफी दिनों से बीमार थी अनु. उन्हें लगा होगा कोई आएगी. मुझे लगता है उन्होंने मुझे पहचाना ही नहीं होगा. हालांकि अनु ने इसे सिर्फ अपना एक ओपिनियन बताया.
इंटरव्यू में अनु ने ये भी बाताया कि भले आशिकी से उन्हें काफी सक्सेस मिली थी, लेकिन तब भी वो ऑटो से ही ट्रेवल करती थीं. आशिकी में राहुल रॉय के साथ रोमांस और लोगों के रियल लाइफ में मिलते प्यार की वजह से अनु का उनके बॉयफ्रेंड के साथ भी रिश्ते खराब हो गए थे.