Advertisement

अनुभव सिन्हा का ट्वीट- मेरे भोजपुरी रैप की कॉपी हुई...पर कोर्ट नहीं जाऊंगा!

अनुभव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया जिसमें लिखा था कि बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए एक कैंपेन सॉन्ग बनाया है. ये गाना मेरे सॉन्ग 'बंबई में का बा' की कॉपी है जो 6 हफ्ते पहले रिलीज हुआ है. इस सॉन्ग के 100 प्रतिशत कॉपीराइट्स मेरे पास हैं लेकिन किसी ने भी कभी मेरी परमिशन के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया. एक आदर्श दुनिया में इस काम के लिए उनको पैसे चुकाने पड़ते जो वे आराम से अफोर्ड कर सकते हैं.

अनुभव सिन्हा अनुभव सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

कुछ समय पहले अनुभव सिन्हा और मनोज वाजपेयी जैसे सितारों का भोजपुरी रैप सॉन्ग बंबई में का बा रिलीज हुआ था. ये रैप सॉन्ग फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था और इस सॉन्ग को अब तक 70 लाख से अधिक लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं. अब अनुभव सिन्हा ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पार्टी ने बिहार चुनावों के लिए एक गाना तैयार किया है जो उनके ही रैप सॉन्ग की कॉपी है. अनुभव ने ये भी कहा कि ये बात सामने लाना जरूरी था और उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी के समर्थक उनकी इस पोस्ट के लिए उन्हें ट्रोल नहीं करेंगे. 

Advertisement

अनुभव ने इस नोट में लिखा था कि मुझे ये नहीं कहना चाहिए लेकिन अगर मैं नहीं कहूंगा तो मुझे अपने आप से ही दिक्कत होने लगेगी. मेरे दोस्त मुझे कहते रहते हैं कि मुझे चुप रहना चाहिए लेकिन... बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए एक कैंपेन सॉन्ग बनाया है. ये गाना मेरे सॉन्ग 'बंबई में का बा' की कॉपी है जो 6 हफ्ते पहले रिलीज हुआ है. इस सॉन्ग के 100 प्रतिशत कॉपीराइट्स मेरे पास हैं.

इस नोट में उन्होंने आगे लिखा था कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो इस देश में सत्ता में बैठी है और उनका ये काम इस बात को लेकर एक खराब उदाहरण पेश करता है कि इस पार्टी के लोग दूसरों की इंटेलेक्चुएल प्रॉपर्टी की क्या इज्जत करते हैं. किसी ने भी कभी मेरी परमिशन के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया. एक आदर्श दुनिया में इस काम के लिए उनको पैसे चुकाने पड़ते जो वे आराम से अफोर्ड कर सकते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि उनके पास एक जरूरी वजह रही होगी जो उन्होंने मुझसे संपर्क नहीं किया.

Advertisement

उम्मीद करता हूं कि बीजेपी समर्थक इस पोस्ट के लिए मुझे ट्रोल नहीं करेंगे: अनुभव

अनुभव ने आगे लिखा कि मैं खुशी-खुशी इस बात में विश्वास करना चाहूंगा कि बीजेपी के सीनियर मेंबर्स से चूक हुई है और मैं इस मामले को यहीं रफा-दफा करना चाहूंगा. इसके अलावा इस मामले को कोर्ट में ले जाना मेरे बूते की बात नहीं है. जी हां, मुझे ये कहना था और मैं बस उम्मीद ही कर सकता हूं कि बीजेपी के समर्थक मुझे इस बात को लेकर ट्रोल नहीं करेंगे. धन्यवाद.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement