Advertisement

'अनुजा' की असली कहानी, चाइल्ड लेबर थीं 9 साल की सजदा पठान, ऑस्कर में जगह बना पाएगी शॉर्ट फिल्म?

अनुजा शॉर्ट फिल्म का खूब बज है, इसे ऑस्कर्स 2025 के नॉमिनेशन में भेजा गया है. फिल्म नॉमिनेशन लिस्ट तक पहुंच पाती है या नहीं इसका फैसला आने में तो अभी वक्त है, लेकिन तब तक आपको बताते हैं कि अनुजा को कौन सी बातें खास बनाती हैं. इससे अब प्रियंका चोपड़ा जोनस भी जुड़ चुकी हैं.

कौन हैं सजदा पठान? कौन हैं सजदा पठान?
आरती गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

'द एलिफेंट विस्परर्स' के लिए 2023 में एक बार ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम करा चुकीं इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस साल भी एक शॉर्ट फिल्म नॉमिनेशन के लिए भेजी गई है. 'अनुजा' को ऑस्कर नॉमिनेशन्स के लिए फाइनल किया गया है. हालांकि ये शॉर्ट फिल्म नॉमिनेशन में अपनी जगह बना पाती है या नहीं इसका फैसला तो एक हफ्ते बाद आएगा. 

Advertisement

लेकिन इससे पहले आपको बता देतें हैं कि इसकी कहानी क्या है? वहीं बताएंगे फिल्म में जिस 9 साल की बच्ची ने 'अनुजा' का किरदार निभाया है उसकी असल जिंदगी की कहानी, जो आपको हिलाकर रख देगी. 

क्या है 'अनुजा' की कहानी?

शॉर्ट फिल्म की कहानी 9 साल की बच्ची के ईर्द गिर्द घूमती है, जो अपनी बड़ी बहन पलक की तरह एक फैक्ट्री में काम और पढ़ाई करने के बीच एक ऑप्शन चुनने पर मजबूर है. उसे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने की गोल्डन ऑपरच्यूनिटी मिलती है. ये 'अनुजा' के लिए एक ऐसा फैसला है जो उसकी आगे की जिंदगी बदल कर रख देगा. फिल्म कई मौकों पर बहनों के रिश्ते पर भी सवाल खड़े करती है. वहीं साथ ही लड़कियों को समाज में फेस किए जाने वाले सिचुएशन्स भी दिखाती है.     

Advertisement

कौन हैं सजदा पठान?

'अनुजा' का किरदार 9 साल की बच्ची सजदा पठान ने निभाया है. सजदा असल में एक चाइल्ड लेबर थीं. उस छोटी सी बच्ची को एक एनजीओ सलाम बालक ट्रस्ट ने रेस्क्यू किया था. दिल्ली की सड़कों से उठाकर NGO ने सजदा को अपने यहां पनाह दी, जहां वो पढ़ाई भी करती हैं और एक्टिंग के क्षेत्र में भी नाम बना रही हैं. एक्ट्रेस मीरा नायर इस ट्रस्ट का हिस्सा हैं.

सोचिये ये कितनी शानदार बात है कि आपकी जिंदगी पर फिल्म बने, आप ही उसमें लीड रोल करें और वो ऑस्कर के नॉमिनेशन के लिए भी भेजी जाए. सजदा इस मोमेंट को असल में जी रही हैं. सजदा इससे पहले 2023 में आई फीचर फिल्म 'द ब्रेड' में काम कर चुकी हैं.

जीत चुकीं कई अवॉर्ड्स

'अनुजा' में सजदा पठान की बड़ी बहन का किरदार अनन्या शानभाग ने निभाया है, वहीं शॉर्ट फिल्म में उनके साथ नागेश भोंसले, गुल्शन वालिया भी हैं. इसे  Adam J Graves और Suchitra Mattai ने डायरेक्ट किया है. वहीं गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स हैं. हॉलीवुड की स्टार राइटर मिंडी कालिंग इस शॉर्ट फिल्म की प्रोड्यूसर हैं. 

अनुजा को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए भेजा गया है. ऑस्कर्स अवॉर्ड्स सेरेमनी 2 मार्च 2025 को होगी. इसे Conan O'Brien होस्ट करेंगे. 'अनुजा' अब तक न्यूयॉर्क शॉर्ट्स इंटरनेशनस फिल्म फेस्टिवल 2024, हॉलीवुड शॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट लाइव इन एक्शन फिल्म और मॉन्ट क्लेयर फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड्स जीत चुकी है. साथ ही येलो बार्न, फोयल और इंडी शॉर्ट्स जैसे कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में ऑफिशियली एंट्री पा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement